National Cancer Awareness Day 2024: मनीषा कोइराला से सोनाली बेंद्र तक, इन सेलेब्स ने कैंसर से जीती जंग, बीमारी के खिलाफ जागरूकता भी फैलाई
2018 में सोनाली बेंद्रो को मेटास्टैटिक कैंसर का पता चला था और उन्होंने न्यूयॉर्क में इसका इलाज कराया था. सोनाली अब कैंसर जागरूकता के लिए एक ग्रेट एडवोकेट बन गई हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर से जंग जीतने की कहानी शेयर करती रहती हैं, लोगों को रेग्यूलर चेकअप कराने के लिए प्रोत्साहित करती हैं साथ ही कैंसर के खतरों और लक्षणों के बारे में भी एजुकेट करती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ओवेरियन कैंसर से जंग जीती थी. एक्ट्रेस ने यूएस में अपना इलाज कराया था
कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा ने जागरूकता फैलाने और इस बीमारी से जूझ लगे लोगों को इंस्पायर करने के लिए अपनी जर्नी भी शेयर की थी.
राइटर टर्न्ड डायरेक्टर और एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था.उन्होंने अपने कैंसर डायग्नोज को दुनिया से नहीं छिपाया और उन्होंने दुनिया भर की अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने कैंसर के एक्सपीरियंस को आर्टिस्टिकली डॉक्यूमेंट करने का फैसला किया.
लीसा रे ने कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई से कई लोगों को इंस्पायर किया है. एक्ट्रेस को 2009 में मल्टीपल मायलोमा, एक तरह का ब्ल्ड कैंसर, का पता चला था. इस बीमारी से निजात पाने के लिए उन्हें काफी तकलीफदेह ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा था. चुनौतियों के बावजूद, वह तब से कैंसर जागरूकता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
महिमा चौधरी को साल 2021 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. एक्ट्रेस ने विदेश में इलाज कराने की बजाय मुंबई के एक अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया था. एक साल से ज्यादा समय तक ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ने के बाद वह ठीक हो गई थीं. अब महिमा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. वे कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान के लिए भी हिम्मत बनी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -