National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर को मिलता है पैसा, सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ, यहां जानें पूरी डिटेल
17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन से लेकर कई कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर को देश के राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित किया जाता है. विनर्स को कैटेगरी के हिसाब से अवॉर्ड के अलावा प्राइज मनी, रजत कमल, स्वर्ण कमल और शॉल दिया जाता है.
स्वर्ण कमल बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए दिया जाता है.बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक इस कैटेगरी के विनर को 2.5 से 10 लाख तक की प्राइज मनी मिलती है. 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए आर माधवन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
दादा साहेब फाल्के विनर को स्वर्ण कमल, प्रशस्ति पत्र, प्राइज मनी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया जाता है. 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर को रजत कमल से सम्मानित किया जाता है. विजेता को 50 हजार से डेढ़ लाख तक की प्राइज मनी दी जाती है. 69वें फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को इस पुरस्कार से नवाजा गया.
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन को भी रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -