National Film Awards 2024: नीना गुप्ता को मिला अवॉर्ड तो मसाबा बोलीं 'कूल नानी', करण जौहर-यामी गौतम ने शेयर किया खास पोस्ट
नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड मिला. ऐसे में उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए पोस्ट किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमसाबा ने अवॉर्ड लेते हुए नीना की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'मैं अपने बच्चे को बताऊंगी कि नानीजी सबसे कूल हैं और अपने बालों में फूलों के साथ 1994 से नेशनल अवॉर्ड जीत रही हैं. बधाई हो नीना गुप्ता.'
फिल्म मेकर करण जौहर को 'ब्रह्मास्त्र' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की और अवॉर्ड फ्लॉन्ट करते दिखे.
पोस्ट में करण ने लिखा- 'जब भी मैं इस मंच पर कदम रखता हूं, तो हमेशा एक अलग जादू का एक्सपीरियंस होता है. लेकिन एक भावना है जो हमेशा बनी रहती है - कृतज्ञता. कहानियों को बताने और इसे हमारे देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी फिल्म बिरादरी को लगातार सपोर्ट और ताकत देने के लिए @mib_india को धन्यवाद.'
करण ने आगे लिखा- 'दर्शकों को भरपूर प्यार के लिए धन्यवाद. ये मेरे लिए मंच पर तीसरी बार है, और इसकी भव्यता मुझ पर हावी नहीं हुई है और जश्न मनाने के लिए ये कैसा दिन है, क्योंकि आज धर्मा मूवीज को 44 साल भी पूरे हो गए हैं!'
एक्ट्रेस यामी गौतम भी अपने पिता मुकेश गौतम को नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जाने पर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की अवॉर्ड लेते हुए फोटोज पोस्ट की है और इमोशनल नोट लिखा है.
यामी ने लिखा- 'बहुत इमोशनल क्योंकि मेरे पिता श्री मुकेश गौतम को उनकी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए डायरेक्टर के रूप में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकताच मैं बहुत गौरवान्वित बेटी हूं. मेरे पिता की यहां तक की जर्नी मेरे देखे गए सबसे मुश्किल सफर में से एक रही है और फिर भी उन्हें काम के लिए उनके जुनून और नैतिकता में ईमानदारी नहीं रुकी. आपके परिवार को आप पर गर्व है पापा.'
एक्टर ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में पुरस्कार दिया गया. 'कांतारा' के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर ऋषभ री अवॉर्ड लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसके साथ लिखा है- 'एक सच्चा कलाकार एक कहानी में जान फूंक देता है और ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में ऐसा ही किया. उनके पूरे डेडीकेशन और मजबूत परफॉर्मेंस ने फिल्म को असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्हें बेस्ट एक्टर फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित होते देख हमें बहुत गर्व हो रहा है. ये न सिर्फ उनकी प्रतिभा की पहचान है, बल्कि गहराई तक असर करने वाली कहानियां कहने के उनके जुनून की भी पहचान है. बधाई हो ऋषभ शेट्टी, ये पल आपका है!'
एरआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन कैटेगिरी में सातवां नेशनल अवॉर्ड मिला. इस बार उन्हें फिल्म 'पोन्नियन सेलनव' के लिए सम्मानित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -