नव्या नंदा नवेली से लेकर अंशुला कपूर तक, इन स्टार किड्स ने एक्टिंग की जगह चुना ये करियर, करते हैं लाखों की कमाई
नव्या नंदा नवेली से लेकर अलाना पांडे तक, इन बॉलीवुड स्टार किड्स ने एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया. ये अलग प्रोफेशन को अपना पैशन बनाकर लाखों में कमाई करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, वह अपना करियर लेखन में बनाना चाहती हैं. जान्हवी मेहता को हाल ही में आईपीएल टीम केकेआर की बिडिंग ऑक्शन में देखा गया था.
फिल्म मेकर बोनी कपूर और मोना कपूर की बेटी अंशुला कपूर 'फैनकाइंड' की मालिक हैं. चैरिटी के लिए फंड्स रेज करने का काम करती हैं.
फरहान अख्तर की सबसे बड़ी बेटी शाक्या अख्तर एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर आर्ट और फैशन से जुड़ा कंटेंट अपलोड करती रहती हैं.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक डिजिटल क्रिएटर हैं और खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहां वह अलग-अलग तरह व्लॉग्स शेयर करती हैं.
अनन्या पांडे की कजन बहन अलाना पांडे अपने मंगेतर के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. अलाना पांडे एक मॉडल भी हैं.
इमतियाज अली की बेटी ईदा अली ने एक्टिंग नहीं बल्कि लेखन और निर्देशन में अपना करियर बनाने का फैसला किया है. ईदा अली ने हाल ही में अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'लिफ्ट' का निर्देशन किया है.
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन स्विमिंग चैम्पियन हैं. वह 16 साल की उम्र में ही नेशनल एथलीट बन गए हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला केंद्रित हेल्थकेयर फेसिलिटी चलाती हैं, जिसका नाम आरा हेल्थ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -