Nawazuddin Siddiqui Best Look: फिल्म ‘हड्डी’ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वो पांच दमदार लुक, जिन्हें देख दर्शक हो गए थे मंत्रमुग्ध
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा का वो नाम है. जिन्होंने सफलता पाने के लिए सालों कड़ी मेहनत की और आज वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हर फिल्म में एक्टर ने लीक से हटकर किरदार निभाया और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. आलम ये है कि आज बड़े से बड़ा एक्टर उनके साथ काम करने से कतराते हैं. हाल ही में नवाज को ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘हड्डी’ में देखा गया. इसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाया है. जिसका नाम हरिका है. इस रोल को भी एक्टर ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया है. ऐसे में हम आपके लिए फिल्म के वो सीन्स लेकर आए हैं. जिसमें नवाज बेहद कमाल लगे.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1. हाथ में चाकू लिए रेड साड़ी में नवाज़ुद्दीन: फिल्म में ये सीन सबसे पॉपुलर हुआ है. जिसमें एक्टर रेड साड़ी पहने हुए हाथ में चाकू लिए नजर आए थे. इस सीन में एक्टर के रोल का सबसे शक्तिशाली रूप देखने को मिलता है.
2. वेडिंग लुक – फिल्म ट्रांसजेंडर हरिका का रोल निभाने वाले नवाज एक सीन में दुल्हन बने हुए भी नजर आते हैं. इस सीन में नवाज लाल साड़ी और हैवी गहने पहने हुए बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देते हैं.
3. नवाज वेस्टर्न लुक: ट्रांसजेंडर के रोल में पहली बार नवाज इस ड्रेस में पर्दे पर दिखाई देते हैं. उनका ये अंदाज किसी के लिए भी भूलना मुश्किल है. एक्टर इस सीन में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लगे थे.
4. व्हाइट साड़ी लुक – फिल्म के एक सीन में नवाज सफेद साड़ी पहने हुए नजर आते हैं. जहां पर उनके बाल बिल्कुल छोटे होते है. इस सीन में नवाज व्हाइट साड़ी के साथ माथे पर बड़ी बिंदी और आंखों में काजल लगाए नजर आए थे. इस लुक में भी वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे.
5. ग्रीन साड़ी लुक – नवाज की फिल्म का ये पोस्टर जब सोशल मीडिया पर सामने आया था. तो हर कोई इसे देखकर दंग रह गया था. हरी साड़ी में इंटेंस लुक देते हुए नवाज इसमें बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लगे थे. बता दें कि एक्टर को इस रोल में ढलने के लिए 6 महीनों का वक्त लगा था. तब वो पर्दे पर हरिका का किरदार अच्छे से निभा पाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -