एक्सप्लोरर
धनिया बेचा, चौकीदारी की, फिर बॉलीवुड का बना हाईएस्ट पेड एक्टर, आज बेशुमार दौलत का है मालिक
आज ये एक्टर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. ये काफी लग्जरी लाइफ भी जीते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इन्हें गुजारा करने के लिए धनिया तक बेचना पड़ा था.
![आज ये एक्टर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. ये काफी लग्जरी लाइफ भी जीते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इन्हें गुजारा करने के लिए धनिया तक बेचना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/1e8bb339944d6d91d8228d08cb7c2cad1729752819917209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. फिर वो शाहरुख खान हों या अमिताभ बच्चन. ये सभी एक्टर्स खूब पसीना बहाकर फलक तक पहुंचे हैं. आज हम आपको यहां ऐसे ही एक बेहद टैलेंटेड एक्टर की कहानी बताएंगे जिन्हें कभी 'बदसूरत' कहा जाता था. लेकिन इन्होंने आलोचनाओं को अपनी जीत में बदल दिया और आज ये बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक बन चुके हैं.
1/10
![हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाजुद्दीन आज बेशक आलीशान लाइफ जीते हैं लेकिन उनका बचपन काफी गरीबी में बीता.गुजारा करने के लिए नवाजुद्दीन को चौकीदारी का काम करना पड़ा था. उन्होंने धनिया भी बेचा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक केमिस्ट के तौर पर की थी लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई जहां वे देखते ही देखते सितारे बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/9f9363b9efc1317d50ab98f6a39e9aa435afe.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाजुद्दीन आज बेशक आलीशान लाइफ जीते हैं लेकिन उनका बचपन काफी गरीबी में बीता.गुजारा करने के लिए नवाजुद्दीन को चौकीदारी का काम करना पड़ा था. उन्होंने धनिया भी बेचा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक केमिस्ट के तौर पर की थी लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई जहां वे देखते ही देखते सितारे बन गए.
2/10
![नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म यूपी के एक गांव में हुआ था. उन्होंने केमिस्ट्री साइंस से ग्रेजुएशन की. पढ़ाई पूरी हुई तो उन्होंने परिवार का सपोर्ट करने के लिए एक केमिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. हालंकि उनका सपना था कि वे बड़े पर्दे पर एक्टर के तौर पर आए. फिर क्या था अपने इस सपने को पूरा करने लिए नवाजुद्दीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने के लिए दिल्ली आ गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/51a5eca61842445f8b861aeaf9af008e32a8f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म यूपी के एक गांव में हुआ था. उन्होंने केमिस्ट्री साइंस से ग्रेजुएशन की. पढ़ाई पूरी हुई तो उन्होंने परिवार का सपोर्ट करने के लिए एक केमिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. हालंकि उनका सपना था कि वे बड़े पर्दे पर एक्टर के तौर पर आए. फिर क्या था अपने इस सपने को पूरा करने लिए नवाजुद्दीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने के लिए दिल्ली आ गए थे.
3/10
![नवाजुद्दीन का फिल्मों में हीरो बनना इतना आसान भी नहीं था. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष भरे दिनों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे दिल्ली में दोस्तों से पैसे उधार लेते थे और पैसे कमाने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां भी करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/4c7f2c9e69030bd7bb1bd6c4a9933c4ccddfa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन का फिल्मों में हीरो बनना इतना आसान भी नहीं था. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष भरे दिनों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे दिल्ली में दोस्तों से पैसे उधार लेते थे और पैसे कमाने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां भी करते थे.
4/10
![उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/2fd8a44a0b88c0ad4f0b6a297afb32099da95.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया था, "मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और मैं अपने दोस्तों से पैसे उधार लेता और उनसे दो दिन में लौटाने का वादा करता था. बाद में, मैं किसी और से उधार लेता था और पहले वाले का उधार चुकता करता था. चार अन्य लोगों के साथ एक फ्लैट में रहता था. कभी चौकीदार बनकर काम किया, कभी धनिया बेचा. मैंने एक्टिंग वर्कशॉप भी की थी."
5/10
![नवाजुद्दीन ने ये भी बताया था कि लोग उनकी शक्ल का मजाक उड़ाते थे और उन्हें 'बदसूरत' कहते थे. इस वजह से उन्हें काफी रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे. हालांकि एक समय के बाद उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/27e4f71fb3e7b9dce545b77f4d83bf6344771.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन ने ये भी बताया था कि लोग उनकी शक्ल का मजाक उड़ाते थे और उन्हें 'बदसूरत' कहते थे. इस वजह से उन्हें काफी रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे. हालांकि एक समय के बाद उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा, "हां पहले बहुत होता था, शक्ल को ले के, काले हो, पतले हो, हाइट भी नहीं है, वो भी नहीं है. और मैं बुरा भी नहीं मानता, मैं कहता हूं, कि मैं बदसूरत हूं. मैं एक औसत दिखने वाला लड़का हूं. और मैं इसी शक्ल में आपको कुछ कर के दिखाऊंगा. इस रिजेक्शन की वजह से गुस्सा आया और मैंने काम करना शुरू कर दिया."
6/10
![नवाजुद्दीन 1999 में मुंबई चले आए थे. यहां उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म सरफरोश में एक छोटी सी भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली फिल्म के लिए, उन्होंने 500 रुपये चार्ज किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/7b0e167a3ee20077c80d46bdde0752d39e740.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन 1999 में मुंबई चले आए थे. यहां उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म सरफरोश में एक छोटी सी भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली फिल्म के लिए, उन्होंने 500 रुपये चार्ज किए थे.
7/10
![इसके बाद ब्लैक फ्राइडे, देव डी और अन्य फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करने के बाद, नवाजुद्दीन 2012 की फिल्म कहानी में दिखाई दि. इस फिल्म में उन्होंने कट्टर गुस्सैल खुफिया अधिकारी खान की भूमिका निभाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/7b4344c7a9f2481dd3ff2b99c4c0888edb92a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद ब्लैक फ्राइडे, देव डी और अन्य फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करने के बाद, नवाजुद्दीन 2012 की फिल्म कहानी में दिखाई दि. इस फिल्म में उन्होंने कट्टर गुस्सैल खुफिया अधिकारी खान की भूमिका निभाई थी.
8/10
![हालांकि, उन्हें अनुराग कश्यप की गैंगस्टर सागा गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से फेम मिला था. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/bd74b11ae415ce48a6abb313713fc99757a39.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, उन्हें अनुराग कश्यप की गैंगस्टर सागा गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से फेम मिला था. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
9/10
![फिर सलमान खान की किक में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया. उनके इस रोल ने उन्हें स्टार बना दिया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद एक और सुपर ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान आई. जल्द ही वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक बन गए.नवाजुद्दीन अपने अब तक के करियर में हीरो से लेकर विलेन तक कई भूमिकाओं में अपनी वर्सेटैलिटी को साबित कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/729e66626710fd81839caacb15e90d0fb6010.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर सलमान खान की किक में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया. उनके इस रोल ने उन्हें स्टार बना दिया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद एक और सुपर ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान आई. जल्द ही वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक बन गए.नवाजुद्दीन अपने अब तक के करियर में हीरो से लेकर विलेन तक कई भूमिकाओं में अपनी वर्सेटैलिटी को साबित कर चुके हैं.
10/10
![कभी चौकीदारी करने वाले नवाजुद्दीन आज कथित तौर पर प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 96 करोड़ रुपये है. अभिनेता एक आलीशान घर के मालिक है जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/75618adfbe0628dbd78121d0c44f00259a1c7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कभी चौकीदारी करने वाले नवाजुद्दीन आज कथित तौर पर प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 96 करोड़ रुपये है. अभिनेता एक आलीशान घर के मालिक है जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है.
Published at : 24 Oct 2024 12:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)