एक्सप्लोरर
संजय दत्त और आमिर खान की फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाने वाला ये एक्टर आज है सुपरस्टार, कमाई को लेकर भी किया खुलासा
How Nawazuddin Became Superstar: फिल्मों में काम करने के इरादे से बॉलीवुड में हर दिन सैकड़ों आर्टिस्ट आते हैं. लेकिन एक्टिंग के दम पर कुछ ही जूनियर आर्टिस्ट बड़ा मुकाम हासिल कर पाते हैं.

जूनियर आर्टिस्ट से ये एक्टर बना सुपरस्टार
1/7

49 वर्षीय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने करीब 23 साल पहले फिल्म सरफरोश (1999) से अपने करियर की शुरुआत की थी. आमिर खान की इस फिल्म में इनका एक छोटा का सीन था, हालांकि यही इनकी डेब्यू मूवी कही जाती है.
2/7

'सरफरोश' के बाद संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का छोटा सा रोल नजर आया. इसके बाद लगे रहो मुन्नाभाई, ब्लैक फ्राइडे और कृष जैसी फिल्मों में भी नवाजुद्दीन छोटे किरदारों में नजर आए.
3/7

2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन के काम को नोटिस किया गया और यहीं से इनकी किस्मत पलटी. इसके बाद तलाश, किक, रईस, मॉम, और बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्मों में इनका बेहतरीन अभिनय देखने को मिला.
4/7

नवाजुद्दीन आज इस मुकाम पर हैं जहां वो बतौर लीड एक्टर फिल्मों में नजर आते हैं. सफलता के शिखर पर पहुंचने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी सादगी से सबका दिल जीत लेते हैं. अक्सर वो अपने संघर्ष के दिनों की बातें करते हैं.
5/7

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं, 10 करोड़ या उससे ज्यादा? तो एक्टर ने बिना हिचके कहा कि उसके आस-पास. नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग का शायद ही कोई फैन नहीं होगा, उनकी फिल्में बताती हैं कि वो कितने टैलेंटेड एक्टर हैं.
6/7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन ने इस बात को स्वीकार किया है कि एक वक्त तक वो खूब सारा पैसा कमाना चाहते, जिससे बाद में सिर्फ वही फिल्म साइन करेंगे जो स्क्रिप्ट उनके दिल को भा जाए और उसके लिए वो पैसा भी नहीं लेंगे.
7/7

जानकारी के लिए बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आने वाली फिल्म सेक्शन 108 है जिसमें उनके साथ अरबाज खान और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 2 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Published at : 27 Jan 2024 09:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Advertisement
