एक्सप्लोरर
28 साल छोटी अवनीत कौर को किस करने पर ट्रोल हुए थे Nawazuddin Siddiqui, अब दिया जवाब, बोले - ‘वो मैं नहीं हूं..’
Nawazuddin Siddiqui ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अवनीत कौर के साथ किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की और एक चौंकाने वाला बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा..
![Nawazuddin Siddiqui ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अवनीत कौर के साथ किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की और एक चौंकाने वाला बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/19564d8de3c3eeb642a8a57e55136bac1720360008548276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ 23 जून साल 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब एक साल पूरा हो चुका है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ काम किया था. फिल्म में दोनों का एक किसिंग सीन भी था. जिसको लेकर एक्टर खूब ट्रोल भी हुए थे. वहीं अब फिल्म के एक साल पूरे होने पर एक्टर ने इस सीन को लेकर खुलकर बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा.....
1/7
![दरअसल कुछ वक्त पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट LOL में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/067720cf486962e8a427089f7bef10a2528ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कुछ वक्त पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट LOL में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए
2/7
![इसी दौरान जब भारती ने नवाज से फिल्म में उनके और अवनीत कौर के किसिंग सीन को लेकर भी सवाल किया. जिसपर एक्टर ने कहा कि, ये किसिंग सीन उनका पर्सनल एक्ट नहीं था बल्कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/8291918a526f6c52ba009597e9afd1b328103.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी दौरान जब भारती ने नवाज से फिल्म में उनके और अवनीत कौर के किसिंग सीन को लेकर भी सवाल किया. जिसपर एक्टर ने कहा कि, ये किसिंग सीन उनका पर्सनल एक्ट नहीं था बल्कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी.
3/7
![नवाज ने आगे कहा कि, ‘मैं हमेशा फिल्म की कहानी के हिसाब से ही काम करता हूं और अगर कहानी में किसिंग सीन की डिमांड है, तो मुझे कहा जाता है वो करने के लिए.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/3754a5c341563991fcfbae29499daab486491.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाज ने आगे कहा कि, ‘मैं हमेशा फिल्म की कहानी के हिसाब से ही काम करता हूं और अगर कहानी में किसिंग सीन की डिमांड है, तो मुझे कहा जाता है वो करने के लिए.’
4/7
![एक्टर ने आगे कहा कि, ‘फिल्म में मेरे और अवनीत के किसिंग सीन को लेकर मुझे बहुत बुरा भला सुनाया गया था. मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ये मैंने नहीं मेरे कैरेक्टर ने किया था.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/13e0121585b302cadb64f0fc4e62606720fee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘फिल्म में मेरे और अवनीत के किसिंग सीन को लेकर मुझे बहुत बुरा भला सुनाया गया था. मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ये मैंने नहीं मेरे कैरेक्टर ने किया था.’
5/7
![बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग करियर की तो उन्होंन अभी तक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,’ द लंचबॉक्स’, ‘ रमन राघव 2.0’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/d2bcc057214009239cc0c14f1309756e739f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग करियर की तो उन्होंन अभी तक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,’ द लंचबॉक्स’, ‘ रमन राघव 2.0’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
6/7
![अपने शानदार अभिनय के लिए एक्टर अभी तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन पुरस्कार जीत चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/8610335b748110af5e98f6fb8946c61ed4924.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने शानदार अभिनय के लिए एक्टर अभी तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन पुरस्कार जीत चुके हैं.
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रौतू का राज’ को लेकर चर्चा में है. जो 28 जून जी 5 पर रिलीज हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/972db189be85e7ccd57151dbc43be27b6b31a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रौतू का राज’ को लेकर चर्चा में है. जो 28 जून जी 5 पर रिलीज हुई थी.
Published at : 07 Jul 2024 07:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)