वॉचमैन था ये एक्टर, लुक के लिए उड़ा था मजाक, फिर दमदार एक्टिंग से मचा दिया भौकाल, आज करोड़ो में है नेटवर्थ
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जन्म मुसफ़रनगर में हुआ था. उन्होंने अपनी युवावस्था का ज्यादातर समय उत्तराखंड में बिताया और केमिस्ट्री में ग्रेजुएट होने के बाद, नवाज़ुद्दीन ने अपने परिवार को सपोर्ट करने का फैसला किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवाज ने कुछ समय के लिए एक केमिस्ट के रूप में काम किया. लेकिन उनका मन एक्टिंग करने में था और फिर अभिनय के अपने सपने को पूरा करने और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने के लिए वे दिल्ली आ गए.
दिल्ली में रहने के लिए नवाजुद्दीन को काफी संघर्ष करना पड़ा था. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि वह एक वॉचमैन की ड्यूटी करते थे. उन्होंने थोड़े से पैसे कमाने के लिए धनिया भी बेचा था. नवाज़ुद्दीन ने कहा था, आर्थिक रूप से, मैं ठीक नहीं था. मैं अपने दोस्तों से पैसे उधार लेता था और उन्हें दो दिनों में वापस करने का वादा करता था. बाद में, मैं किसी और से उधार लेता था और पहले व्यक्ति को वापस भुगतान करता था. चार लोगों के साथ फ्लैट में रहता था.
नवाज़ुद्दीन ने आगे बताया था कि दिल्ली में सर्वाइव करने के लिए उन्होंने कई छोटी-मोटी नौकरियाँ कीं और कहा, कभी चौकीदार के रूप में तो कभी धनिया बेचने का काम किया था. मैंने एक्टिंग वर्कशॉप भी आयोजित की थीं.
एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्हें उनके लुक की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और कहा, “मैं फिल्म इंडस्ट्री में फिजिकली रूप से सबसे बदसूरत अभिनेता हूं. मैं तो ये मानता हूं. क्योंकि मैं शुरू से ये सब सुन रहा हूं और अभी मानने भी लगा हूं.''
हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया कि जब वह एनएसडी में अपने दिनों के दौरान बेरोजगार थे, तब उन्होंने फिल्म अभय में कमल हासन के डायलॉग कोच के रूप में काम किया था. उस समय को याद करते हुए उन्होंने फिल्मफेयर को बताया, “एनएसडी के मेरे एक सीनियर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनके साथ साउछ जाना चाहूंगा और कमल जी की मदद करना चाहूंगा. मैं उस समय बेरोजगार था, संघर्ष कर रहा था, इसलिए मैं सहमत हो गया. मेरे पास स्क्रिप्ट होती थी और अगर वे कोई गलती करते थे तो मुझे उन्हें सुधार कराना होता था''
कड़े संघर्षों का सामना करने के बाद फाइनली नवाज एक स्टार बन गए. वह किक, बजरंगी भाईजान, सरफरोश और कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
नवाजुद्दीन हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाते हैं. वहीं एक्टर की फीस की बात की जाए तो वे कथित तौर पर प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये कमाते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेवटर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 96 करोड़ के करीब है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी का मुंबई में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 12 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.
वहीं जूम टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवाज फिल्मों के अलावा ब्रांस एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं.वे एक ब्रांड शूट के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -