एक्सप्लोरर
90's की इस खूबसूरत एक्ट्रेस से गोविंदा करना चाहते थे शादी, लेकिन एक फोन कॉल और अधूरी रह गई चाहत, पहचाना क्या?
Neelam Kothari Govinda Affair Story: 90's में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस आईं जिनकी खूबसूरती पर लोग फिदा रहे. उनमें से एक नीलम कोठारी भी हैं जिन्होंने गोविंदा और सलमान खान के साथ पर्दे पर रोमांस किया.

90 के दशक में गोविंदा की जोड़ी करिश्मा कपूर के अलावा एक और एक्ट्रेस के साथ जमती थी और उनका नाम नीलम कोठारी है. नीलम के साथ गोविंदा ने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं.
1/8

80's में एक हर दूसरी फिल्म में गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी दिख जाती थी. उनकी जोड़ी लोग भी पसंद करने लगे थे और नीलम को गोविंदा भी पसंद करते थे. कई रिपोर्ट्स में ये बात बताई गई है कि एक दौर में गोविंदा एक्ट्रेस नीलम से शादी करना चाहते थे.
2/8

9 नवंबर 1969 को हॉन्ग-कॉन्ग में जन्मीं नीलम गुजराती परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. इनके पिता भारतीय मूल के और इनकी मां इरानियन हैं. नीलम की परवरिश विदेश में हुई, बाद में इनका परिवार बैंककॉक में शिफ्ट हो गया था.
3/8

फिल्मों में नीलम ने 1984 में आई फिल्म जवानी से शुरुआत की थी लेकिन इन्हें पहचान फिल्म इल्जाम से मिली और गोविंदा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था.
4/8

इस फिल्म के बाद से गोविंदा के साथ नीलम ने लव 86, खुदगर्ज, हत्या, ताकतवर जैसी फिल्में कीं. उस दौर में गोविंदा के साथ नीलम का नाम हमेशा जोड़ा जाता था और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे.
5/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी. लेकिन झगड़े के 5 दिनों के बाद सुनीता ने गोविंदा को मनाया. बाद में सुनीता और गोविंदा की शादी हो गई, आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं.
6/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की मां ने उनके लिए सुनीता को पसंद किया था. गोविंदा भी शादी के लिए हां बोल चुके थे लेकिन जब वो अपना दिल नीलम पर हारे तो शादी से आनाकानी करने लगे. गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे लेकिन कमिटमेंट सुनीता से थी.
7/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब भी गोविंदा सुनीता से मिलते तो फिल्मी सेट की बातें करते थे जिसमें ज्यादातर नीलम की बातें होती थीं. खबर ये भी उस दौर में रही कि सुनीता इन बातों से तंग आ जाती थीं और उनका झगड़ा भी होता था.
8/8

वहीं नीलम का नाम बाद में बॉबी देओल से भी जुड़ा लेकिन साल 2000 में नीलम ऋषि सेठिया के साथ शादी करके यूके चली गईं. लेकिन बाद में उनका तलाक हुआ और वो समीर सोनी के साथ रिलेशनशिप में आईं. समीर के साथ साल 2011 में उन्होंने शादी की और आज उनकी एक बेटी है.
Published at : 02 Mar 2024 08:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion