कई बार शादी कर चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, एक ने तो रचाया चार बार ब्याह
फिल्म इंडस्ट्री में सितारों का अफेयर, ब्रेकअप, शादी और डिवोर्स होना आम बात है. कई एक्टर्स ने दो पहली शादी नाकाम होने पर दूसरी शादी की तो किसी ने तीसरी बार भी ब्याह रचाया है. इस मामले में एक्ट्रेस भी किसी से कम नहीं हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक या दो से ज्यादा बार शादी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीलिमा अजीम का है. नीलिमा ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से की थी जिनके बेटे शाहिद कपूर हैं. इसके बाद एक्ट्रेस उनसे अलग हो गई और एक्टर राजेश खट्टर संग शादी के बंधन में बंध गईं. हालांकि उनकी दूसरी शादी भी कामयाब न हो सकी और उन्होंने 2001 में डिवोर्स ले लिया. इसके बाद नीलिमा ने उस्ताद राजा अली खान से शादी की.
राधिका सरथकुमार को हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने नसीब अपना अपना, आज का अर्जुन, मेरा पति सिर्फ मेरा है और लाल बादशाह जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. राधिका ने भी तीन बार शादी रचाई है. उन्होंने पहली बार 1985 में साउथ एक्टर प्रताप पोथेन से शादी की थी. दूसरी बार वे ब्रिटिश रिचर्ड हार्डी संग शादी के बंधन में बंधीं. लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी नाकाम रही और फिर उन्होंने कॉलीवुड एक्टर और पॉलीटिशियन आर. सरथकुमार से संग फेरे लिए.
दूसरे नंबर पर बात करते हैं सिंगर सुनिधि चौहान की, जिन्होंने दो बार सात फेरे लिए हैं. पहले उन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर कोरियोग्राफर बॉबी खान संग शादी की थी. उस साल उनकी उम्र 18 साल थी. हालांकि बाद में उन्होंने तलाक ले लिया और 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी कर ली.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी दो बार शादी की है. पहली शादी उन्होंने अपने मास्टर्स के दौरान अमलान कुसुम घोष से की थी. हालांकि बाद में उन्होंने डिवोर्स ले लिया और फिर विवियन रिचर्ड्स संग ब्याह रचाया. लेकिन इस बार भी उनकी शादी कामयाब नहीं हुई. इसके बाद नीना ने नीना ने साल 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली.
फिल्म हिना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं जेबा बख्तियार ने एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि चार शादियां की हैं. बता दें कि जेबा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा शादी करने वाली एक्ट्रेस भी मानी जाती हैं.
नीलम कोठारी ने भी दो बार शादी की है. पहली बार उन्होंने साल 2000 में ऋषि सेठिया संग फेरे लिए थे. हालांकि उनका यह रिश्ता नाकाम साबित हुआ और उन्होंने डिवोर्स ले लिया. इसके बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी से साल 2011 में शादी की और उनके साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -