In Pics: सिर्फ आशीष विद्यार्थी ही नहीं, उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके ये सितारे भी कर चुके हैं 'बुढ़ापे' में शादी
कबीर बेदी - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम एक्टर कबीर बेदी का है. जिनकी लव लाइफ फिल्मी कहानी की तरह ही दिलचस्प रही है. एक्टर ने अपनी तीन असफल शादी के बाद 70 साल की उम्र में चौथी शादी की थी. उनकी चौथी शादी परवीन दोसांज से हुई है. दोनों के बीच 30 साल का फासला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहंसल मेहता – बॉलीवुड के फेमस निर्देशक हंसल मेहता का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने 54 साल की उम्र में सैफीना हुसैन के साथ शादी की है. बता दें कि शादी से पहले दोनों 17 साल तक रिश्ते में रहे थे.
नीना गुप्ता - फिल्म 'बधाई हो' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में हैं. नीना की लाइफ सभी के लिए खुली किताब की तरह है. जिसके किस्से अक्सर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिलते हैं. नीना ने 54 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी.
सुहासिनी मुले – कई फिल्मों और टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सुहासिनी मुले भी 60 की उम्र में दुल्हन बनी थीं. एक्ट्रेस ने एक फेसबुक फ्रेंड से शादी की है.
मिलिंद सोमन – बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस और हॉट सुपरमॉडल मिलिंद सोमन ने भी 52 साल की उम्र में घर बसाया था. एक्टर ने खुद से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की है. दोनों हैप्पील लाइफ बिता रहे हैं.
आशीष विद्यार्थी - वहीं बात करें बी-टाउन के न्यूली वेड्स आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की तो इनकी शादी बीती 25 मई को कोलकात्ता में हुई थी. दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -