एक्सप्लोरर
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता ने टिफनी इवेंट में पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर बोले- 'पेटीकोट क्यों पहन लिया?'
Neena Gupta-Masaba Gupta Trolled: 8 मई को टिफनी इवेंट में बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजी. इस दौरान रणवीर सिंह से लेकर नीना गुप्ता तक इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान सभी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए.

टीफनी के इवेंट में बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ नजर आईं. मसाबा और नीना का लुक कुछ ऐसा था जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
1/7

नीना गुप्ता टिफनी के इवेंट में स्टाइलिश लुक में दिखाई दी थीं. उनके लुक ने उनकी बेटी मसाबा को पीछे छोड़ दिया.
2/7

व्हाइट एंड येलो कलर की डिजाइनर मैक्सी ड्रेस पहने नीना काफी खूबसूरत दिख रही थीं. हॉल्टर नेक और स्लीव्लेस ड्रेस में नीना बेहद यंग नजर आ रही थीं.
3/7

अपने लुक को नीना ने हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था. इस दौरान उनके हाथ में एक व्हाइट क्लच भी दिखाई दिया.
4/7

वहीं मसाबा, जो कि एक डिजाइनर हैं उनके लुक की बात करें तो वे लाइट पिंक कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने इवेंट में पहुंचीं.
5/7

गले में नेकलेस और पैरों में पीच कलर के बो स्टाइल वाली हील्स के साथ मसाबा भी अच्छी लग रही थीं. अपने लुक को उन्होंने नीना की तरह ही बन स्टाइल के साथ कंपलीट किया.
6/7

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को नीना-मसाबा का ये लुक खास पसंद नहीं आया. ऐसे में यूजर्स एक्ट्रेसेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
7/7

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'ये मसाबा ने तौलिया क्यों लपेटा है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'दोनों ने घर की बेडशीट पहन ली.' वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- 'दोनों ने पेटीकोट क्यों पहनी है. सारी और ब्लाउज कहां चली गई.'
Published at : 09 May 2024 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion