बी-टाउन की ये हसीनाएं शादी से पहले ही हो गई थीं प्रेगनेंट, लिस्ट में हैं कई चौंकाने वाले नाम
नीना गुप्ता – सबसे पहले बात करते हैं नीना गुप्ता की जो कई बार नीना गुप्ता बिना ब्याही मां बनने के अपने फैसले को लेकर खुलकर बोल चुकी हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही मुझे पता चला तो मैंने विवियन को फोन कर इस बारे में बताया. ऐसा नहीं था कि मैं इसे लेकर बेहद खुश थी या फिर बेहद परेशान थी. मैंने उनसे कहा कि अगर तुम चाहते हो तो मैं इस बच्चे को जन्म नहीं दूंगी. लेकिन उन्होंने कहा था कि तुम इस बच्चे को जन्म दो मुझे अच्छा लगेगा और मैंने तमाम विरोध के बावजूद फैसला किया कि मैं मसाबा को जन्म दूंगी. नीना की ही तरह कई और सेलिब्रिटिज हैं जो ऐसे फैसलों से गुजर चुकी हैं और मजबूती के साथ खड़ी रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्कि कोचलिन - बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेज में शुमार कल्कि कोचलिन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कल्कि बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं और शादी से पहले एक प्यारी सी बेटी को भी जन्म दे चुकी हैं.
नताशा स्टेनकोविक - क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा के लव रिलेशनशिप के बारे में फैन्स अच्छी तरह से जानते हैं. हाल ही में इस कपल के घर के प्यारा सा बेबी ब्वॉय जन्म ले चुका है. जनवरी 2020 में इस कपल ने सगाई की थी और नताशा शादी से पहले ही मां बन गई थीं. इसे लेकर बॉलीवुड टाउन से लेकर क्रिकेट की दुनिया तक खूब चर्चा हुई थी.
सेलिना जेटली - सेलिना जेटली बॉलीवुड को अलविदा कर चुकी हैं लेकिन अभी भी उनके फैन्स में उनका चार्म बरकरार है. लव लाइफ की बात करें तो वो 2011 में उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में दुबई में शादी की थी और इसके कुछ वक्त बाद ही उन्होंने ट्विन्स को जन्म दिया था.
कोंकणा सेन शर्मा - बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में शामिल कोंकणा की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. वहीं उनकी लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस रणवीर शौरी के साथ वो रिलेशन में थीं और इसके बाद इस कपल ने 2010 में शादी कर ली थी. जिसके कुछ ही महीने बाद उन्होंने बताया था कि वो एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं. हालांकि ये कपल अब अलग हो चुका है.
नेहा धूपिया - बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया बॉलीवुड की दिवाज में से एक नाम हैं. वहीं जिस वक्त उन्होंने शादी की थी उस वक्त वो पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. तीन महीने की प्रेग्नेंट नेहा के घरवालों से उनके पार्टनर अंगद बेदी ने बात की और कपल ने शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -