Hema Malini ही नहीं इन पॉपुलर एक्ट्रेसेस से भी डायरेक्टर कर चुके हैं अजीबोगरीब डिमांड, सुनकर लगेगा झटका
प्रियंका चोपड़ा – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का है.जो सेट पर ऐसी शर्मिंदगी का सामना कर चुकी हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्ममेकर ने उनसे एक सीन में अपने अंडरगारमेंट्स दिखाने की मांग की थी. ताकि फिल्म को चलाया जा सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाही गिल – ‘देव डी' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस माही गिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें नाइट में देखने की डिमांड की थी. ये बात तब की है जब एक्ट्रेस एक्टिंग में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं.
नीना गुप्ता - बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने अपनी किताब में ये खुलासा किया था कि फिल्म 'खलनायक' के आइकॉनिक सॉन्ग 'चोली के पीछे' है कि शूटिंग में सुभाष घई ने उन्हें हैवी पैडेड ब्रा पहनने की बात कही थी. जिसे सुनकर वो दंग रह गई थीं.
ट्विंकल खन्ना – बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी एक बार सेट पर अपमानित हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्ममेकर ने उनसे फिल्म देने के बदले में मंदाकिनी जैसा झरने वाला सीन करके दिखाने की मांग की थी. जिसे सुनकर एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा था.
तापसी पन्नू – बॉलीवुड औऱ साउथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम भी इस लिस्ट में है. एक्ट्रेस इस बात का खुलासा कई बार कर चुकी हैं कि करियर की शुरुआत में साउथ के एक डायरेक्टर ने उनसे नाभि पर नारियल रखने की डिमांड की थी.
हेमा मालिनी - बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि सालों पहले जब वो एक फिल्म की शूटिंग तो एक फिल्ममेकर ने उनसे साड़ी के पल्लू पर लगी पिन हटाने के लिए कहा था. जब एक्ट्रेस ने कहा कि पिन हटाने पर साड़ी गिर जाएगी तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा ही तो चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -