Neena Gupta: बरसों बाद पूरा हुआ नीना गुप्ता का ये सपना, इस निर्देशक से मिलने के लिए भी लगाने पड़े थे चक्कर
नीना गुप्ता, जो पिछले चार दशकों से फिल्म उद्योग में हैं, ने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने काम के लिए निर्देशक के राजश्री प्रोडक्शंस के कार्यालय में कई बार दौरा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली महसूस कर रही थी कि सूरज जी ने मुझे फोन किया और मुझे एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट में एक भूमिका दी. मेरा एकमात्र उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ देना था क्योंकि मैं उनके साथ कई वर्षों से काम करना चाहती थी और अब मेरे पास वह अवसर था. मुझे उनकी बनाई फिल्में पसंद हैं. ''
नीना ने आगे कहा, “मेरे लिए राजश्री प्रोडक्शंस वास्तव में बहुत बड़ा है और जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने अक्सर सूरज जी से मिलने की कोशिश की, लेकिन कभी मौका नहीं मिला. अंतत: मुझे यह फिल्म मिली, यह अविश्वसनीय है. ”
फिल्म में नीना गुप्ता ने एक गृहिणी शबीना की भूमिका निभाई है, जिसका जीवन उसके पति और बेटी के इर्द-गिर्द घूमता है. लेकिन अपने निजी जीवन में, अभिनेता ने कहा कि उन्हें घर पर बैठना और सिर्फ परिवार पर ध्यान देना मुश्किल लगता है.
उन्होंने कहा, “शादी से पहले, मैं सुबह से रात तक काम करती, बच्चे की देखभाल करती, मेरे पिता (देखभाल करने के लिए) होते. मुझे तब पैसे के लिए काम करना पड़ा. शादी के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं घर पर रहूंगी, मसाबा की देखभाल करूंगी, फिल्में देखूंगा, छुट्टी पर जाऊंगी.''
नीना ने बताया कि करीब 10 साल तक उन्होंने ऐसा किया और बहुत दुखी थी. उन्होंने कहा, ''यह बहुत उबाऊ था. जो चीज मुझे प्रेरित करती है वह है काम. जब मैं काम कर रही होती हूं तो बहुत खुश होती हूं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा द्वारा अभिनीत यह फिल्म उनके गोधूलि वर्षों में चार दोस्तों पर केंद्रित है. फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -