शॉर्ट टाइट फिटेड ड्रेस पहनकर निकलीं Neena Gupta, पीछे मुड़ीं तो लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया
नीना गुप्ता अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स पर कहर ढाती हैं. 64 साल की उम्र में जब आम लेडीज़ या एक्ट्रेस भी सादगी वाला जीवन जीने की राह पर आती हैं उस उम्र में नीना अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को हैरान करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक्ट्रेस को ब्लैक टाइट फिटेड शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया. इस ड्रेस में नीना गुप्ता इतनी सेक्सी और कूल लग रही थीं कि देखने वालों की उनसे नजर नहीं हट रही थी.
लोगों का मुंह और खुला तब रह गया जब नीना गुप्ता पीछे पलटीं. इस उम्र में बैकलेस ड्रेस पहनने का कॉन्फीडेंस बहुत कम एक्ट्रेस में होता है. लेकिन नीना गुप्ता ने अपने स्टाइलिश लुक से ये साबित किया है कि 'Age is Just a number'.
नीना गुप्ता की ये फोटोज़ इंटेरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इनपर लट्टू हुए जा रहे हैं.
नीना गुप्ता की ये फोटोज़ इंटेरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इनपर लट्टू हुए जा रहे हैं. फोटोज में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टाइट फिटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी है.
ये ड्रेस सामने से जितनी स्टाइलिश है बैक से उससे ज्यादा स्टाइलिश है. आप देख सकते हैं ड्रेस को धागों से बांधा गया है जो दिखने में काफी कूल और सेक्सी लग रहा है.
कमाल की बात ये है कि नीन गुप्ता ने इस ड्रेस के बूट कैरी किए हैं वो भी गर्मी के मौसम में. अपने कैप्शन में नीना गुप्ता ने इस बात जिक्र भी किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'गर्मी है तो क्या बूट पहनने का शौक तो पूरा कर लिया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -