Neena Gupta से लेकर Suhasini mulay और Farah Khan तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने साबित कर दिया कि शादी के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं
भारतीय समाज में 20 साल की उम्र पार होने के बाद से ही शादी को लेकर चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. चाहे आप कोई भी उपलब्धि हासिल कर ले, लेकिन अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो सब बेकार ही समझा जाता है. सही उम्र में शादी को लेकर आप किसी से भी ज्ञान सुन सकते हैं. लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इन बातों को झूठा साबित कर दिया है. उन्होंने दिखा दिया है कि शादी कोई जबरन जोड़ा रिश्ता नहीं है, बल्कि दो दिलों का रिश्ता होता है जिसके लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती, नीना गुप्ता (Neena Gupta) से लेकर सुहासिनी मुले (Suhasini mulay) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) तक सभी ने तब शादी की जब उनके दिल से आवाज आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुहासिनी मुले जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो अपने दमदार रोल के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने 60 साल की उम्र में अतुल गुरतू से शादी की, जो पेशे से डॉक्टर हैं. सुहासिनी की ये पहली शादी है, हालांकि अतुल ने पहली पत्नी को कैंसर से खो दिया था जिसके बाद उन्होने सुहासिनी से शादी की. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी.
अभिनेत्री लिजा रे ने 40 साल की उम्र में पूर्व मेनेजमेंट कंसल्टेंट जेसन देहनी के साथ शादी की. उनका कहना है कि वो इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने शादी में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई.
अभिनेत्री नीना गुप्ता की जिन्दगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही हैं. क्रिकेटर विवियन रिचर्ड से रिलेशन से लेकर तमाम बातें उनसे जुड़ी रही हैं. लेकिन नीना ने इन परेशानियों को अपनी जिन्दगी पर हावी नहीं होने दिया. 43 साल की उम्र में नीना की मुलाकात दिल्ली के एक चार्टेड अकाउंटेट विवेक मिश्रा से हुई, जिसके बाद दोनों करीब आ गए. साल 2008 में नीना और विवेक ने शादी कर ली.
'रंगीला' गर्ल उर्मिला मातोड़कर ने 42 साल की उम्र में मोहसिन अख्तर से शादी की है, जो पेशे से एक मॉडल हैं और उर्मिला से उम्र में भी छोटे हैं, लेकिन प्यार के आगे ये बाधा बेमानी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने गुपचुप तरीके से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी, रानी ने जब आदित्य से शादी के फेरे लिए तो उनकी उम्र भी 36 साल थी.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल माने जाते हैं. ऐश्वर्या ने 34 साल की उम्र में अभिषेक से शादी की और दोनों अपनी बेटी अराध्या के साथ खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहे हैं.
बॉलीवुड की मशहूर कॉरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान ने खुद से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी की हैं. शिरीष कुंदर भी डायरेक्टर हैं. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है.
बॉलीवुड की चुलबुली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 41 साल की उम्र में जीन गुडइनफ के प्यार में पड़ गई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. ये कपल भी खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहा है. तभी तो कहते हैं कि भाई शादी सोचसमझकर करनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -