एक्सप्लोरर
कभी ममता कुलकर्णी की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थीं ये हसीना, आज कहलाती हैं पंजाबी सिनेमा की क्वीन
Punjabi Actress: आज हम किसी बॉलीवुड की नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं. जो कभी बैकग्राउंड डांसर थी. लेकिन आज इंडस्ट्री की क्वीन कहलती हैं.
![Punjabi Actress: आज हम किसी बॉलीवुड की नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं. जो कभी बैकग्राउंड डांसर थी. लेकिन आज इंडस्ट्री की क्वीन कहलती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/cc96fa19c5f1e76ca1e7c163dc802a871733047819491276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टार्स के स्ट्रगल की तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपके लिए पंजाबी सिनेमा की उस हसीना की सक्सेस स्टोरी लाए हैं. जो कभी हिंदी फिल्मों में स्टार्स के पीछे डांस किया करती थी. लेकिन आज वो पंजाब इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. क्या आपने इन्हें पहचान पाए हैं.
1/7
![अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये पंजाबी सिनेमा की क्वीन कही जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा है. जो कभी स्टार्स के पीछे डांस किया करती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/cca67c545f2bc58ace5141a781796122573c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये पंजाबी सिनेमा की क्वीन कही जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा है. जो कभी स्टार्स के पीछे डांस किया करती थी.
2/7
![नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था. लेकिन हीरोइन बनने का शौक उन्हें मुंबई ले आया. यहां आकर उन्होंने खूब स्ट्रगल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/75769830ae826dba2c0cc7711e60358200aed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था. लेकिन हीरोइन बनने का शौक उन्हें मुंबई ले आया. यहां आकर उन्होंने खूब स्ट्रगल किया.
3/7
![नीरू बाजवा ने अपने करियर के शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. उन्होंने फिल्म 'बेकाबू' के गाने 'तू वो तू है' में ममता कुलकर्णी के पीछे डांस किया था. इसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें बतौर एक्ट्रेस उनकी अपनी पहली फिल्म मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/4c98041713b5a5c5f06dbd7183f7751ae8e78.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीरू बाजवा ने अपने करियर के शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. उन्होंने फिल्म 'बेकाबू' के गाने 'तू वो तू है' में ममता कुलकर्णी के पीछे डांस किया था. इसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें बतौर एक्ट्रेस उनकी अपनी पहली फिल्म मिली थी.
4/7
![नीरू बाजवा को बतौर एक्ट्रेस साल 1998 में आई देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' में देखा गया था. पहली ही फिल्म से नीरू ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और वो इंडस्ट्री पर छा गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/1a2065378771e9171c4aa036840f56158a291.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीरू बाजवा को बतौर एक्ट्रेस साल 1998 में आई देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' में देखा गया था. पहली ही फिल्म से नीरू ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और वो इंडस्ट्री पर छा गई.
5/7
![इसके बाद वो कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आई. लेकिन फिर एक्ट्रेस ने हिंदी छोड़ पंजाबी सिनेमा का रुक कर लिया. वहां उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी. आज वो पंजाबी इंडस्ट्री की हिट मशीन के साथ यहां की क्वीन भी कहलाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/b45fe940b155ac8a22926916289348ca67f94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद वो कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आई. लेकिन फिर एक्ट्रेस ने हिंदी छोड़ पंजाबी सिनेमा का रुक कर लिया. वहां उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी. आज वो पंजाबी इंडस्ट्री की हिट मशीन के साथ यहां की क्वीन भी कहलाती हैं.
6/7
![बता दें कि नीरू बाजवा आज पंजाबी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. जो दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार के साथ भी हिट फिल्में दे चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/2b1c098f4aa3c1897400720cfb6be3ac47f38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नीरू बाजवा आज पंजाबी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. जो दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार के साथ भी हिट फिल्में दे चुकी हैं.
7/7
![44 साल की नीरू बाजवा तीन बच्चों की मां हैं. लेकिन अपने परफेक्ट फिगर से लोगों को हमेशा दीवाना बनाए रखती हैं. सोशल मीजिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/bdd195a44ecf3635794c7518f50e72fe0ddb8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
44 साल की नीरू बाजवा तीन बच्चों की मां हैं. लेकिन अपने परफेक्ट फिगर से लोगों को हमेशा दीवाना बनाए रखती हैं. सोशल मीजिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Published at : 01 Dec 2024 04:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)