कभी ममता कुलकर्णी की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थीं ये हसीना, आज कहलाती हैं पंजाबी सिनेमा की क्वीन
अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये पंजाबी सिनेमा की क्वीन कही जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा है. जो कभी स्टार्स के पीछे डांस किया करती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था. लेकिन हीरोइन बनने का शौक उन्हें मुंबई ले आया. यहां आकर उन्होंने खूब स्ट्रगल किया.
नीरू बाजवा ने अपने करियर के शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. उन्होंने फिल्म 'बेकाबू' के गाने 'तू वो तू है' में ममता कुलकर्णी के पीछे डांस किया था. इसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें बतौर एक्ट्रेस उनकी अपनी पहली फिल्म मिली थी.
नीरू बाजवा को बतौर एक्ट्रेस साल 1998 में आई देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' में देखा गया था. पहली ही फिल्म से नीरू ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और वो इंडस्ट्री पर छा गई.
इसके बाद वो कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आई. लेकिन फिर एक्ट्रेस ने हिंदी छोड़ पंजाबी सिनेमा का रुक कर लिया. वहां उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी. आज वो पंजाबी इंडस्ट्री की हिट मशीन के साथ यहां की क्वीन भी कहलाती हैं.
बता दें कि नीरू बाजवा आज पंजाबी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. जो दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार के साथ भी हिट फिल्में दे चुकी हैं.
44 साल की नीरू बाजवा तीन बच्चों की मां हैं. लेकिन अपने परफेक्ट फिगर से लोगों को हमेशा दीवाना बनाए रखती हैं. सोशल मीजिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -