Neetu Kapoor Lied on Sets: इस वजह से जुग जुग जीयो के सेट पर अनिल कपूर से नीतू कपूर को बोलना पड़ता था झूठ, खुद किया खुलासा
'द कपिल शर्मा शो' अपने फिनाले वीक में धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी रिलीज 'जुग जुग जीयो' की टीम की मेजबानी करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल फैमिली ड्रामा को प्रमोट करने के लिए शो के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ शामिल होंगे.
हमेशा की ही तरह शो पर स्टार्स जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शो में पहुंचे स्टार्स की कपिल ने अपने अंदाज में जमकर टांग खिंचाई की.
कपिल अपने सामान्य अंदाज में नीतू कपूर के आसपास खुश रहने के लिए अनिल को चिढ़ाते नजर आएंगे. वहीं एक बड़े बैनर की फिल्म और फिर भी कियारा के भाई की भूमिका निभाने के लिए मनीष की टांग खींचते दिखेंगे.
एपिसोड के एक प्रोमो में कपिल ने नीतू से कहा, अच्छा है मम आप अनिल सर के साथ आए हैं इस बार, आपके साथ आए हैं तो नाचते हुए एंट्री ले रहे हैं..लास्ट टाइम जब सतीश कौशिक साब के साथ आए तो उठे थे. घूम रहे थे, 'निकलना है मेरेको अगला शूट है'.
इसी प्रोमो में नीतू कपूर ने खुलासा किया को वो फिल्म के सेट पर अनिल कपूर से अक्सर झूठ बोलती थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि खुद अनिल ही उन्हें मजबूर करते थे.
नीतू ने बताया कि अनिल कपूर हर सुबह आकर पूछते थे कि मैं कैसा लग रहा हूं.. रोज पूछते थे तो मुझे तब भी अच्छा बोलना पड़ता था जब वो नहीं भी लग रहे होते थे. इसलिए कई बार उन्हें झूठ भी बोलना पड़ता था.
फैमिली एंटरटेनर जुग जुग जीयो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म लंबे ब्रेक के बाद नीतू कपूर की वापसी करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -