4 साल की उम्र में शुरू कर दी थी सिंगिंग, रात-रातभर गाए जागरण, आज हैं अरबों की मालकिन, पहचाना क्या?
नेहा कक्कड़ ने कई बार 'इंडियन आइडल' में जज के तौर पर काम किया और अभी भी वो जज बनकर उसी शो में आती हैं. नेहा फिल्मों में गाने भी गा रही हैं और एक लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा कक्कड़ जब 4 साल की हुईं तो अपने पिता, बड़े भाई टोनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में जाना शुरू किया. उस दौरान नेहा जय माता दी बोला करती थीं इसके बाद धीरे-धीरे नेहा ने सिंगिग में ही कदम बढ़ाए.
बाद में नेहा कक्कड़ ने अपनी पूरी फैमिली के साथ दिल्ली मूव कर लिया क्योंकि वो सिंगिंग में करियर बनाना चाहती थीं. नेहा ने अपने भाई और बहन के साथ धार्मिक जगहों पर गाना शुरू किया जिसमें जागरण भी शामिल था.
साल 2005 में 18 साल की उम्र में नेहा इंडियन आइडिल सीजन 2 में ऑडिशन के लिए मुंबई गईं. कुछ एपिसोड्स के बाद नेहा उस शो से एलिमिनेट हो गईं. साल 2008 तक संघर्ष के बाद नेहा को पहला मौका मीट ब्रोज ने दिया था.
नेहा कक्कड़ ने कोरस के बीच भी गाया है. इसके अलावा नेहा ने टीवी के भी कई डेली सोप्स के लिए गाने गाए हैं. साल 2010 में नेहा ने फिल्म इसी लाइफ में से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, नेहा कक्कड़ को लोकप्रियता फिल्म 'यारियां' के गाने 'आज ब्लू है पानी-पानी' से मिली.
नेहा कक्कड़ ने अब तक हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में गाना गाया है. आज के समय में नेहा इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर हैं जो एक गाने के 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं शादियों में, इवेंट्स में और रियलिटी शोज में जाने का भी नेहा लाखों रुपये चार्ज करती हैं.
साल 2020 में नेहा ने पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की. नेहा एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं और इंस्टाग्राम पर आप देख सकते हैं कि वो अपने हसबैंड के साथ कितनी खुश रहती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ के पास इस समय 105 से 108 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. नेहा के मुंबई में दो से तीन लग्जरी फ्लैट्स हैं. नेहा का अपना ऋषिकेश में एक बंगला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -