Neha Kakkar ने ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में फिर दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार, क्यूट स्माइल ने जीता फैन्स का दिल
इंडियन आइडल के सीजन 12 की जज और फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ लाखों लोगों की दिलों की धड़कन है. फैन्स उनकी आवाज के साथ उनके अंदाज के भी दीवाने हैं. हाल ही में नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर कर रही है.जो काफी वायरल हो रही है. फोटोज में नेहा ब्लू ड्रेस में अपनी बहुत ही सुंदर लग रही है........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोज में नेहा ने ऑफ-शोल्डर ब्लू स्लिट ड्रेस पहना है. और इसके साथ उन्होंने मैचिंग जैकेट कैरी की है.
फोटोज में नेहा ने एक ट्रेंडी चश्मा भी पहना है. और अपनी कर्ली बालों को खुला छोड़ा हुआ है.जो हवा में लहराते हुए काफी खूबसूरत लग रहे हैं. नेहा ने एक और फोटो में लिखा, हेवन. वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत ने इन फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा – अति सुंदर
नेहा इन फोटोज में बहुत ही स्टाइलिश लग रही है. फैन्स भी उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नेहा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि, उस शहर की फोटोज जहां मेरा जन्म हुआ, लकी मी #NatureLover #NehuDiaries.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -