पिता बेचते थे समोसे, भजन गाकर कमाए 50 रुपये, रियलिटी शो से कर दिया गया रिजेक्ट, अब लैविश लाइफ जीती हैं ये सिंगर
6 जून 1988 के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मीं नेहा कक्कड़ की पहचान बताने के लिए आज शब्दों की जरूरत नहीं होती है. नेहा को शुरूआती करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. नेहा महज चार साल की उम्र से ही जगरातों में भजन गाने लगी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2004 में नेहा और उनके भाई टोनी मुंबई चले गए. दो साल बाद, अठारह साल की उम्र में उन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन इसमें से जल्दी ही बाहर हो गईं. जब नेहा और उनकी बहन ने चौकी और जगराते के लिए गाना शुरू किया तो वे 50 रुपये कमाते थे.
सिंगिग में नेहा कक्कड़ का शौक तब शुरू हुई जब वह लगभग 3 या 4 साल की थीं, अपने भाई-बहनों सोनू और टोनी कक्कड़ के साथ नेहा जागरण में गाती थीं. जब उन्होंने शुरुआत की तो उनके पास कोई सीखने का साधन नहीं था.
16 साल की उम्र तक नेहा कई जागरणों में भजन गाती रहीं, जिससे उनके परिवार को आर्थिक रूप से काफी मदद मिली. 2005 में नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया. हालांकि, वह काफी पहले ही शो से बाहर हो गई थीं. इससे नेहा का हौसला नहीं टूटा और वह पॉपुलर होती चली गईं.
नेहा लगातार सिंगिंग करती रहीं और उनकी मेहनत के दम पर उन्हें वो मुकाम भी मिला जो वो डिजर्व करती थीं. उन्होंने फिल्म मीराबाई में कोरस गाकर डेब्यू किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने 2014 में डेटिंग शुरू की, हालांकि, उन्होंने सितंबर 2018 में नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते और शादी करने के बारे में बताया. हालांकि, सिर्फ तीन महीने बाद नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उनका ब्रेकअप हो गया है.
कुछ ही समय बाद नेहा की मुलाकात चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से हुई और उन्हें जल्द ही प्यार हो गया. दोनों 24 अक्टूबर, 2020 को नई दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए. नेहा कक्कड़ अब इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -