एक्सप्लोरर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
इन हसीनाओं की प्लस साइज फिगर के दीवाने हैं लोग, खुलकर दिखाती हैं अपनी फिगर
प्लस साइज एक्ट्रेसेस का कई बार मजाक बना दिया जाता है. लेकिन ऐसी कई सारी मॉडल और ब्लॉगर्स हैं, जो आज भी अपने प्लस साइज होने के बाद भी स्टाइलिश अंदाज को नहीं छोड़तीं.
![प्लस साइज एक्ट्रेसेस का कई बार मजाक बना दिया जाता है. लेकिन ऐसी कई सारी मॉडल और ब्लॉगर्स हैं, जो आज भी अपने प्लस साइज होने के बाद भी स्टाइलिश अंदाज को नहीं छोड़तीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/e91443389b0be8e0be65738fb410c1191680181284909654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन टॉप 5 प्लस साइज मॉडल्स ने फ्लॉन्ट की अपनी खूबसूरती (Photo- Instagram)
1/6
![इसी के साथ आपको बता दें कि ये मॉडल्स और ब्लॉगर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर किसी को बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती हुई नज़र आती हैं. जिससे कि हर कोई जागरूक हो सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/d3dc3b674b15ad62c4c45e209ee3a35ad12b4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ आपको बता दें कि ये मॉडल्स और ब्लॉगर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर किसी को बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती हुई नज़र आती हैं. जिससे कि हर कोई जागरूक हो सके.
2/6
![नेहा पारुलकर एक मशहूर इनफ्लुएंसर और एक प्लस साइज मॉडल मानी जाती है. इतना ही नहीं वह अपने इंस्टाग्राम से भी कुछ ना कुछ शेयर कर दी हुई भी देखी जाती है और कई बार अपने बॉडी पॉजिटिविटी का भी मैसेज अपने फैंस को देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/7fd0bae0f7f9cc513d08817ce7f84adc81c27.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा पारुलकर एक मशहूर इनफ्लुएंसर और एक प्लस साइज मॉडल मानी जाती है. इतना ही नहीं वह अपने इंस्टाग्राम से भी कुछ ना कुछ शेयर कर दी हुई भी देखी जाती है और कई बार अपने बॉडी पॉजिटिविटी का भी मैसेज अपने फैंस को देती हैं.
3/6
![साक्षी सिंधवानी भी एक प्लस साइज मॉडल मानी जाती है और आपको बता दें कि काफी मशहूर इनफ्लुएंसर भी हैं. साथ ही वह अपनी बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर भी काफी मशहूर है. सोशल मीडिया के जरिए वह अपने स्टाइलिंग टिप्स को भी शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/80f8122fd6e0eaccb7f06e87ca4932093e16c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साक्षी सिंधवानी भी एक प्लस साइज मॉडल मानी जाती है और आपको बता दें कि काफी मशहूर इनफ्लुएंसर भी हैं. साथ ही वह अपनी बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर भी काफी मशहूर है. सोशल मीडिया के जरिए वह अपने स्टाइलिंग टिप्स को भी शेयर करती रहती हैं.
4/6
![वार्शिता ने अपने करियर में काफी रिजेक्शन जिले और उनकी लत साइड बॉडी और सांवली त्वचा की वजह से उन्हें लोग प्रोजेक्ट के लिए मना कर देते थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज के वक्त में उन्होंने मॉडलिंग करियर में काफी सफलता हासिल की और वह सब्यसाची के कलेक्शन की पहली प्लस साइज मॉडल भी रह चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/85126136ee6ef26da62ead6ac0f6c6b8aafea.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वार्शिता ने अपने करियर में काफी रिजेक्शन जिले और उनकी लत साइड बॉडी और सांवली त्वचा की वजह से उन्हें लोग प्रोजेक्ट के लिए मना कर देते थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज के वक्त में उन्होंने मॉडलिंग करियर में काफी सफलता हासिल की और वह सब्यसाची के कलेक्शन की पहली प्लस साइज मॉडल भी रह चुकी है.
5/6
![अर्चना भगवानी की बात करें तो आपको बता दें कि वह काफी खूबसूरत है और इतना ही नहीं लाइफस्टाइल ब्लॉगर भी मानी जाती है. साथ ही साथ आपको बता दें कि उनके एक्सपेरिमेंटल चीजों को लेकर भी उन्हें फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा अच्छी मिल जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/dbba5b58c07e7c679ba6c170f23e9465269ae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना भगवानी की बात करें तो आपको बता दें कि वह काफी खूबसूरत है और इतना ही नहीं लाइफस्टाइल ब्लॉगर भी मानी जाती है. साथ ही साथ आपको बता दें कि उनके एक्सपेरिमेंटल चीजों को लेकर भी उन्हें फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा अच्छी मिल जाती है.
6/6
![नीलाक्षी की बात की जाए तो वह भी काफी खूबसूरत है और प्लस साइज इनफ्लुएंसर मानी जाती हैं. नीलाक्षी एक फैशन स्कूल में गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर भी जानी जाती हैं. साथ ही आपको बता दें कि उनके बोल्ड और काफी चुलबुले अंदाज की वजह से लोगों ने काफी पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/bba4a4018566287987b3c0dbffd162c6b9bae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीलाक्षी की बात की जाए तो वह भी काफी खूबसूरत है और प्लस साइज इनफ्लुएंसर मानी जाती हैं. नीलाक्षी एक फैशन स्कूल में गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर भी जानी जाती हैं. साथ ही आपको बता दें कि उनके बोल्ड और काफी चुलबुले अंदाज की वजह से लोगों ने काफी पसंद करते हैं.
Published at : 30 Mar 2023 07:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion