New Year 2025 Eve Party: न्यू ईयर पार्टी के लिए आउटफिट को लेकर हैं कंफ्यूज, जाह्नवी कपूर के कलेक्शन से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
जाह्नवी कपूर का ये रेड वेलवेट गाउट न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इस टाइट फिटेड गाउन में एक्ट्रेस अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाह्नवी ने अपने रेड वेलवेट गाउन के साथ सटल मेकअप किया है और डायमंड नेकलेस पहना है. उन्होंने अपने बालों को ओपन छोड़ा . आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए जाह्नवी का ये लुक रिक्रिएट कर पूरी महफिल लूट सकती हैं.
डोल्से एंड गब्बाना x किम कार्दशियन एम्ब्राइडरी वाले शॉर्ट कॉर्सेट टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स में जाह्नवी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. आप भी न्यू ईयर पार्टी में इस ग्लैमर लुक को रिक्रिएट करिए हर किसी की निगाहें बस आप पर ही टिकी रहेंगी.
जाह्नवी ने इस लुक के लिए भी अपने बालों को ओपन छोड़ा है और डायमंड नेकलेस पहना हुआ है. तो आप भी न्यू ईयर पार्टी में इस ग्लैमर लुक को रिक्रिएट करिए. यकीन मानिए हर किसी की निगाहें बस आप पर ही टिकी रहेंगी.
न्यू ईयर पार्टी के लिए कंफर्टेबल लुक चाहिए तो आप जाह्नवी के इस कैजुअल लुक को ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस वह Balmain की फॉक्स फर स्लीव डेनिम जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसे उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है.
जहां तक जाह्नवी के बॉटम्स की बात है, उन्होंने अपनी जैकेट को मैचिंग डेनिम पैंट के साथ स्टाइल किया है. अपने लुक को स्टाइल करने के लिए, उन्होंने एक्सेसरीज पर ज्यादा मेहनत नहीं की बस स्टड इयररिंग्स को पहने हैं.
जाह्नवी कपूर का ये ग्रे कलर का गाउन भी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट चाइस रहेगा. एक्ट्रेस डीपनेक वाले इस गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रीह हैं.
न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश लगने के साथ क्लासी भी लगना चाहती हैं तो आप जाह्नवी ते इस ब्लैक वैलवेट गाउट को ऑप्शन में रख सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -