New Year 2025: बर्फीली वादियों में कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, बहन-भांजी के साथ की मस्ती, देखें तस्वीरें
कृति खरबंदा ने अपने श्रीनगर वेकेशन से अपनी काफी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनके साथ पुलकित सम्राट के अलावा उनकी बहन और भांजी भी नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक टॉप, व्हाइट स्कर्ट के साछ ओवरकोट और बूट्स पहने कृति को बर्फीली वादियों में खड़े होकर पोज देते देखा जा सकता है.
कृति ने पुलकित सम्राट संग भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में कपल हाथ में कुछ चीजें लेकर पोज देता दिख रहा है.
दूसरी तस्वीर में कृति और पुलकिस रिजॉर्ट के बालकनी में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलकित अपने लेडी लव के कंधे पर सिर रखकर उनका हाथ थाने दिखाई दे रहे हैं.
कृति ने अपनी बहन इशिता खरबंदा और भांजी के साथ भी एक फोटो शेयर की है. इसमें कृति इशिता को गले लगाए नजर आ रहे हैं.
ट्रिप के दौरन कृति ने अपनी भांजी के साथ शतरंज भी खेला.फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है.
कैप्शन में कृति ने लिखा- '2025 मैं आपका इंतजार कर रही हूं.2024 आप अद्भुत थे, इतना दयालु होने के लिए शुक्रिया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -