Christmas 2022: फैमिली संग ब्रंच करने पहुंचे न्यू मॉमी-डैडी आलिया-रणबीर, क्यूटनेस देख फैंस को भी आएगा प्यार
फैमिली लंच पार्टी में न्यू मॉमी-डैडी आलिया और रणबीर साथ में बहुत क्यूट लग रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां बनने के बाद दूसरी बार आलिया को बाहर स्पॉट किया गया है, न्यू मॉमी आलिया के चेहरे का ग्लो साफ झल रहा था.
क्रिसमस के लिए रणबीर और आलिया ने अपने लुक को कलरफुल रखा, दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
क्रिसमस लुक में रणबीर जहां यलो जैकेट और डेनिम जींस पहने थे वहीं आलिया प्रिटेंड रेड ड्रेस में ग्रेसफुल लग रही थीं.
रणबीर आलिया का हाथ थामे हुए पजेसिव हसबैंड जैसे लग रहे थे, हालांकि कपल के साथ उनकी बेटी राहा नहीं थीं.
बॉलीवुड के स्वीट कपल ने कपूर क्रिसमस ब्रंच पार्टी में चार चांद लगा दिए, कपल की बॉन्डिंग देख उनके फैंस भी फूले नहीं समा रहे थे.
आलिया जबसे मां बनी हैं, वह मदरहुड को एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर ही एक्टिव हैं, इस लेटेस्ट आउटिंग में आलिया काफी स्लिम भी दिख रही थीं.
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया और रणबीर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी, क्रिसमस पार्टी में आलिया-रणबीर के अलावा करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर भी पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -