बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए निक मिनाज ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, यहां देखें खास तस्वीरें
(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @nickiminaj)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिनाज ने तीसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, प्यार, शादी, बच्चा. आभार और उत्साह से अभिभूत. सभी को बधाईयों के लिए शुक्रिया.
वहीं एक अन्य तस्वीर में वह एक रफल्ड बॉटम, सफेद स्टॉकिंस और नीले रंग के हेयरस्टाइल के साथ नजर आईं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हैशटैगप्रैगर्स.
साझा की गई दो तस्वीरों में मिनाज को घुंघराले बालों और पीले रंग के हेअरस्टाइल में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बिकनी और शानदार स्टिलेटोस पहना था.
रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भवस्था फ्लॉन्ट करने के लिए कई ग्लैमरस तस्वीरों के साथ खबर साझा की.
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रैपर और उनके पति केनेथ 'जू' पेटी पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.
लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज ने इंस्टाग्राम पर रंगीन पोस्ट में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपने गर्भावती होने की घोषणा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -