एक्सप्लोरर
जब सलमान खान को प्रोटेक्ट करने के लिए एक्टर्स भी बन गए थे बॉडीगार्ड, ‘दबंग’ के सेट पर हुआ था अजीब किस्सा
Dabangg 2 Kissa: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के आपने कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक बार ‘दबंग 2’ के सेट पर उनकी सुरक्षा के लिए एक्टर्स को भी बॉडीगार्ड बनना पड़ा था.
![Dabangg 2 Kissa: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के आपने कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक बार ‘दबंग 2’ के सेट पर उनकी सुरक्षा के लिए एक्टर्स को भी बॉडीगार्ड बनना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/3c0c4778dd29d9779b665955abcfc02a1725593017154276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड बॉलीवुड में एंट्री करने वाले सलमान खान सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. एक्टर का स्टारडम भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. फैंस सिर्फ उनकी फिल्मों पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सलमान से बेहद प्यार करते हैं. इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. लेकिन आज हम आपको उनकी फिल्म ‘दबंग 2’ का किस्सा बता रहे हैं. जब एक्टर फैंस की भीड़ में ऐसे फंस गए थे कि उनके 50 बॉडीगार्ड भी कम पड़ गए थे.
1/7
![इसका खुलासा ‘दबंग 2’ में सलमान खान के साथ काम करने वाले एक्टर निकितिन धीर ने किया था. फिल्म में निकितिन ने विलेन का रोल निभाया था. उनके काम को काफी पसंद भी किए गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b0d81d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका खुलासा ‘दबंग 2’ में सलमान खान के साथ काम करने वाले एक्टर निकितिन धीर ने किया था. फिल्म में निकितिन ने विलेन का रोल निभाया था. उनके काम को काफी पसंद भी किए गए थे.
2/7
![निकितिन धीर ने ये किस्सा सिद्धार्थ कनन के शो पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि, ''जब हम 'दबंग 2' के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे. तो बहुत अजीब किस्सा हुआ था. दरअसल उस वक्त सेट पर इतने लोग आ गए थे कि सलमान के 50 बॉडीगार्ड्स भी कम रह गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/032b2cc936860b03048302d991c3498f507e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निकितिन धीर ने ये किस्सा सिद्धार्थ कनन के शो पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि, ''जब हम 'दबंग 2' के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे. तो बहुत अजीब किस्सा हुआ था. दरअसल उस वक्त सेट पर इतने लोग आ गए थे कि सलमान के 50 बॉडीगार्ड्स भी कम रह गए थे.
3/7
![निकितिन ने बताया था कि, जिस गांव में हम शूट कर रहे थे वहां के लोगों को पता चल गया कि सलमान यहां हैं और वो सारे ही सेट पर आ गए. माहौल ऐसा हो गया था कि उस वक्त भीड़ से सलमान को उनके 50 बॉडीगार्ड्स भी बचा नहीं पा रहे थे. ऐसे में हम एक्टर्स को भी उन्हें प्रोटेक्ट करना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/925bc07ec02dc8dacc4b94dab1c08aada5431.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निकितिन ने बताया था कि, जिस गांव में हम शूट कर रहे थे वहां के लोगों को पता चल गया कि सलमान यहां हैं और वो सारे ही सेट पर आ गए. माहौल ऐसा हो गया था कि उस वक्त भीड़ से सलमान को उनके 50 बॉडीगार्ड्स भी बचा नहीं पा रहे थे. ऐसे में हम एक्टर्स को भी उन्हें प्रोटेक्ट करना पड़ा था.
4/7
![निकितिन ने बताया कि इस किस्से के अगले दिन सलमान खान को सेट पर दो-गुनी सिक्योरिटी के साथ लाया गया था. ताकि उस दिन जैसे परेशानी का सामना ना करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/b3dc4182a2feb1788114012472271a2daf10a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निकितिन ने बताया कि इस किस्से के अगले दिन सलमान खान को सेट पर दो-गुनी सिक्योरिटी के साथ लाया गया था. ताकि उस दिन जैसे परेशानी का सामना ना करना पड़ा.
5/7
![इसके साथ ही निकितिन ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा था कि वो इतनी भीड़ में फंसे हुए थे फिर बहुत ही कूल थे और लोगों से पीछे हटने को कह रहे थे. लोग उनकी बात सुन भी रहे थे. यही प्यार है. कोई पैसा इस पावर को नहीं खरीद सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/18e2999891374a475d0687ca9f989d830f07c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही निकितिन ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा था कि वो इतनी भीड़ में फंसे हुए थे फिर बहुत ही कूल थे और लोगों से पीछे हटने को कह रहे थे. लोग उनकी बात सुन भी रहे थे. यही प्यार है. कोई पैसा इस पावर को नहीं खरीद सकता.
6/7
![निकितिन धीर ने आगे ये भी बताया कि इस स्टार पावर की बात उन्होंने सलमान से भी की थी और पूछा था कि उन्हें इस पावर को फील करके कैसा लगता है. तो उन्होंने कहा था कि जब उनका वक्त सही नहीं होता तब यही जनता उन्हें गाली देती है, ट्रोल करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/62bf1edb36141f114521ec4bb41755795f15f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निकितिन धीर ने आगे ये भी बताया कि इस स्टार पावर की बात उन्होंने सलमान से भी की थी और पूछा था कि उन्हें इस पावर को फील करके कैसा लगता है. तो उन्होंने कहा था कि जब उनका वक्त सही नहीं होता तब यही जनता उन्हें गाली देती है, ट्रोल करते हैं.
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं अब जल्द ही उनकी ‘सिंकदर’ की शूटिंग शुरू होने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefaf703.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं अब जल्द ही उनकी ‘सिंकदर’ की शूटिंग शुरू होने वाली है.
Published at : 06 Sep 2024 08:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)