Talk Of The Town: रेड ड्रेस पहने बेहद जबरदस्त लुक में घर से निकली ये हीरोइन, क्या पहचान पा रहे आप इन्हें
अक्सर सेलेब्स के घर से निकलते ही पैपराजी उन्हें स्पॉट करते हैं जिसके बाद सेलेब्स का लुक खूब सुर्खियों में आ जाता है. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में हाल ही में निक्की तंबोली को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया और इस दौरान निक्की के लुक पर हर किसी की नजरे थम गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
रेड ड्रेस पहने जब निक्की तंबोली अपने कुत्ते को लेकर बैंक पहुंची तो हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान निक्की ने पैपराजी को खूब जमकर पोज दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
हाल ही में निक्की तंबोली को बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वार में देखा गया था जहां वो रुबीना दिलैक के साथ पहुंची थीं. इस दौरान भी उनका लुक काफी चर्चा में रहा. (Photo Credit: Manav Manglani)
बिग बॉस के बाद निक्की खतरों के खिलाड़ी में भी धमाल मचा चुकी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं फैंस ने इस दौरान निक्की के साथ फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की तो निक्की ने भी बड़े प्यार से उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -