इस एक्ट्रेस के पिता आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद, कभी कैब तक के नहीं थे पैसे, फिर अक्षय की हिरोइन बन हुई थी फेमस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं निम्रत कौर हैं. निम्रत ने अपनी मेहनत के दम पर आज फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता मेजर भूपिंदर सिंह एक भारतीय सेना अधिकारी थे. अपने पिता के सेना में होने के कारण निम्रत कुछ सालों तक शहर और स्कूल बदलती रहती थीं.
1994 में जब वह सिर्फ 11 साल की थीं, तब उनके पिता का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. उस समय उनका परिवार पटियाला में रह रहा था. पिता के आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो जाने के बाद निम्रत, अपनी मां अविनाश कौर और छोटी बहन रूबीना कौर के साथ, फिर नोएडा शिफ्ट हो गईं.
अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई जाने से पहले निम्रत ने प्रेस्टिजियस इंस्टीट्यूट दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. निम्रत ने सबसे पहले एक मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत की थी और फिर अपनी एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए उन्होंने थिएटर भी किया.
निम्रत को अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में निम्रत ने बताया पढ़ाई करने के बाद वे मुंबई आ गई थीं. काम के लिए उन्होंने अपनी तस्वीरें क्लिक कराकर 100 एजेंसी में दी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो तस्वीरें खुद देने जाती थीं.
निम्रत ने ये भी बताया था कि उन दिनों उनके पास कैब तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. यहां तक कि मौबाइल से घर फोन करना उन्हें महंगा पड़ता था तो वे पीसीओ से फोन कर अपनी मां से बातें करती थीं. एक्ट्रेस ने अपने इन संघर्ष भरे दिनों को काफी चुनौतिपूर्ण बताया था.
निम्रत 2004 में कुमार शानू की तेरा मेरा प्यार और श्रेया घोषाल की ये क्या हुआ म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं.
2005 में, निम्रत को शूजीत सरकार की वॉर ड्रामा यहां में एक ब्लिंक-एंड-मिस भूमिका में देखा गया था. उन्होंने 2006 में अंग्रेजी फिल्म वन नाइट विद द किंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. निम्रत को पहला लीड रोल 2012 में वासन बाला निर्देशित और अनुराग कश्यप निर्मित पेडलर्स में मिला था. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई.
इसके बाद 2013 में, निम्रत ने द लंचबॉक्स में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से सफलता हासिल की. इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर, रितेश बत्रा निर्देशित फिल्म को 21वीं सदी की बेहतरीन भारतीय फिल्मों में से एक माना जाता है.
निम्रत कौर को 2016 की फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार के साथ अभिनय करने के बाद पॉपुलैरिटी मिली थी. फिर वह 2022 की फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ और 2023 की फिल्म सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो में दिखाई दी. निम्रत अंतर्राष्ट्रीय शो होमलैंड, वेवार्ड पाइंस और फाउंडेशन और भारतीय वेब सीरीज द टेस्ट केस और स्कूल ऑफ लाइज़ का भी हिस्सा रही हैं.
आज निम्रत बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी पर भी खूब नाम कमा चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -