घर और महल से भी ज्यादा आलीशान है नीता अंबानी का प्राइवेट जेट, अंदर हैं 5 स्टार होटल से भी ज्यादा सुख सुविधाएं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास में जेट है जो कि काफ़ी आलीशान है. जिसमें कई सारी सुविधाएं भी दी गई है. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के लिए आपको बता दें कि नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने बेहद ही महंगे और बेशकीमती सामान के लिए भी जानी जाती है. जिसमें उनके पास में शाही गाड़ियों से लेकर जेट तक मौजूद है. (Photo- Instagram)
इसी के साथ आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने नीता अंबानी को 2007 में उनके जन्मदिन पर जेट गिफ्ट किया था. यह एक कस्टम फिटेड एअरबस 319 लग्जरी प्राइवेट जेट है. (Photo- Instagram)
अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि 230 करोड रुपए तक की कीमत का यह जेट अंदर से दिखने में भी काफी ज्यादा आलीशान है. (Photo- Instagram)
एक बार में 10 से 12 लोग बैठ कर जा सकते हैं. नीता अंबानी के इस आलीशान जेट की बात करते हैं तो आपको बता दें कि इसके अंदर अटैच बाथरूम के साथ में एक मास्टर बेडरूम भी मौजूद है. (Photo- Instagram)
साथ ही इसके अंदर गेमिंग, म्यूजिक और सेटेलाइट के साथ कई सारे फीचर भी शामिल है. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -