Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये है वो स्टूडियो जहां जोधा अकबर के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की थी आत्महत्या...अंदर से दिखता है इतना आलीशान
नितिन ने मुंबई से 80KM दूर कर्जत इलाके में अपने ही सेट एनडी फिल्म स्टूडियो में खुदखुशी कर ली. 2 अगस्त सुबह जब ये खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. तमाम सेलेब्स ने भी नितिन देसाई की मौत की खबर पर हैरानी जताई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनितिन देसाई की मौत के बाद से ही एनडी स्टूडियो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें उनका भव्य सेट दिखाई दे रहा है.
52 एकड़ में फैले इस सेट की स्थापना 2005 में हुई थी. नितिने देसाई इस स्टूडियो के क्रिएटर और फाउंडर हैं.
एनडी स्टूडियोम में तमाम सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हुई है जैसे मेला, जोश, मिशन कश्मीर,हम दिल दे चुके सनम, सलमान बॉम्बे, मुन्ना भाई एम.बी.बी एस, स्वदेस, प्रेम रतन धन पायो वगैरा वगैरा.
कहा जा रहा है कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिससे तंग आकर 2 अगस्त सुबह 4:30 बजे उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
नितिन देसाई की कंपनी ND's Art World Pvt Ltd के ऊपर दो लोन चल रहे थे जो उन्होंने साल 2016 और 2018 में ईएसएल फाइनेंस कंपनी से लिए थे.आईएएनएस की एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी पत्नी नैना और उनकी कंपनी ने साल 2016 में 150 करोड़ का लोन लिया था. उसके बाद साल 2018 में भी उन्होंने 31 करोड़ का लोन लिया था. समय पर लोन न चुकाने के चलते उनपर बोझ बढ़ता गया और उनपर 252 करोड़ का कर्ज चढ़ गया.
एनडी फिल्म स्टूडियो में आम लोगों के विजिट करने की भी सुविधा थी. स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जहां आम जनता से
एनडी फिल्म स्टूडियो में आम लोगों के विजिट करने की भी सुविधा है. स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जहां आम लोग मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -