एक्सप्लोरर
गरीबी में बीता बचपन, मॉल में सेल्स गर्ल से लेकर वेट्रेस तक का किया काम, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन
Nora Fatehi Birthday: नोरा फतेही आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.नोरा की बॉलीवुड तक की जर्नी काफी संघर्ष भरी रही. चलिए एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर जानते हैं कैसे वो डांसिंग सेंसेशन बनी.

नोरा फतेही आज सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे
1/11

नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की डांसिंग दिवा बन चुकी हैं. हालांकि नोरा फतेही (Nora Fatehi) को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. नोरा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपने स्ट्रगल को लेकर काफी बात की थी.बता दें कि नोरा का जन्म कनाडा में हुआ था और उनकी फैमिली मोरक्को से ताल्लकु रखती है.
2/11

नोरा ने बताया था कि उन्होंने काफी मुश्किलों भरा सफर तय कर बॉलीवुड में जगह बनाई थी. नोरा फतेही ने बताया था कि वो 16 साल की उम्र से काम कर रही हैं.
3/11

दरअसल, नोरा फतेही (Nora Fatehi) के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी. नोरा के माता-पिता का तलाक हो चुका था और परिवार को पालने की सारी जिम्मेदारी नोरा के कधों पर आ गई थी. हाई स्कूल के बाद नोरा ने खास तौर पर अपने भाई की परवरशि के लिए कईं काम किए. उन्होंने टेलीमार्केटिंग, वेट्रेसिंग, बारटेंडिंग और कैफे में हुक्का बनाने जैसे काम किए. इस दौरान भागदौड़ के बावजूद, नोरा को एहसास हुआ कि उसके अपने सपने अधूरे रह गए.
4/11

यही वह समय था जब उन्होंने भारत में एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अपने इस फैसले को अपने भाई और दोस्तों के साथ शेयर किया.
5/11

नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब मोरक्कों से भारत आईं तो उनके लिए संघर्ष कम नहीं हुआ था. एक मौके की तलाश में नोरा को घंटों लाइनों में लगे रहना पड़ता था. वो ऑडिशन के लिए जाती थीं और सुबह से शाम हो जाती थी. लेकिन नोरा ने हार नहीं मानी और उन्हें पहली सफलता डव के एड के साथ मिली, जो एक न्यूकमर के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी.
6/11

इसके बाद उन्होंने 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' और प्रकाश झा के प्रोजेक्ट के साथ फिल्मों में कदम रखा और कईं बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. इंडस्ट्री में काफी रिजेक्शन का सामना करने के बावजूद, नोरा विदेशियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ीं और अपनी जगह बना ही ली.
7/11

महज 5000 रुपये लेकर भारत आईं नोरा आज बॉलीवुड का बेहद फेमस नाम बन चुकी है और एक्ट्रेस की नेटवर्थ करोड़ो में है.
8/11

नोरा फतेही ने अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना दिया है. उनके डांस की तुलना माधुरी दीक्षित से की जाती है.
9/11

नोरा फतेही ने अपने करियर में कईं गाने किए हैं जिन्में दिलबर से लेकर साकी-साकी सहित कईं हिट सॉन्ग शामिल हैं.
10/11

नोरा फतेही के आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैंस हैं और उनके डांस पर मरते हैं.
11/11

नोरा फतेही छोटे पर्दे पर भी कईं डांस रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं.
Published at : 06 Feb 2024 10:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion