कभी अंडे-ब्रेड खाकर करना पड़ा था गुजारा, आज 5 मिनट के रोल के लिए करोड़ों वसूली हैं सलमान खान की ये को-स्टार
हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें भारत में अपने शुरुआती दिनों में नौ लोगों के साथ एक घर शेयर करना पड़ा था. ये कोई नहीं बल्कि नोरा फतेही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा फतेही एक कनाडाई डांसर और अभिनेत्री हैं. वे एक्ट्रेस बनने का सपना आंखों में सजाएए भारत आई थीं. नोरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स से की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने बाहुबली द बिगिनिंग, किक 2, टेम्पर और अन्य में अपने आइटम गानों से पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में उनके आइटम सॉन्ग ने उन्हें बॉलीवुड में स्टार बना दिया. हालांति जब नोरा भारत आईं तो उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा. मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने 'दर्दनाक' दिनों को याद किया था और खुलासा किया था, मैं अपनी जेब में केवल 5,000 रुपये लेकर भारत आई थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि 1000 डॉलर क्या होते हैं.
हालांति जब नोरा भारत आईं तो उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा. मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने 'दर्दनाक' दिनों को याद किया था और खुलासा किया था, मैं अपनी जेब में केवल 5,000 रुपये लेकर भारत आई थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि 1000 डॉलर क्या होते हैं.
नोरा ने आगे खुलासा किया था कि उन्हें 3 बीएचके घर में नौ लोगों के साथ रहना पड़ा था. उन्होंने कहा था, मैं एक तीन बीएचके अपार्टमेंट में नौ साइकोपैथ्स के साथ रहती थी जहां मैंने दो अन्य लड़कियों के साथ कमरा शेयर किया था. वहां रहने के दौरान, मैं सोचती थी, 'मैंने खुद को किस मुसीबत में डाल लिया है?' मैं अब भी ट्रॉमा में हूं.'
नोरा ने आगे बताया था कि उन्हें सिर्फ ब्रेड और अंडे खाकर गुजारा करना पड़ा था. उन्होंने बताया था, एजेंसी बहुत सारे पैसे काट लेती थी और मुझे बहुत कम वेतन देती थी. मैं एक अंडे और ब्रेड पर जिंदा रहती थी. यह एक मुश्किल समय था. मुझे थेरेपी की जरूरत थी. संघर्ष वास्तव में बुरा था.वे आपसे कमीशन लेते थे और सांस लेने के लिए भी पैसे काटते थे और कुछ एजेंसियां आपका शोषण करती थीं और आपकी सिक्योरिटी के लिए कोई लॉ नहीं था.
बता दे कि नोरा फतेही ने कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म भारत में काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उन्होंने स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन के साथ भी अभिनय किया जो सफल साबित हुई.
कभी अंडे और ब्रेड खाकर गुजारा करने वाली नोरा फतेही आज एक फिल्म के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, वहीं वह एक फिल्म में 5 मिनट के गाने के लिए एक्ट्रेस 2 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.
नोरा को आखिरी बार फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में अविनाश तिवारी, दिव्येंदु और प्रतीक गांधी के साथ देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई.
नोरा अब जल्द ही फिल्म डांसिंग डैड में नजर आएंगीं. फैंस को इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -