एक्सप्लोरर
नोरा फतेही को सेट पर को-एक्टर ने मारे थप्पड़...खींचे बाल, जब छलका एक्ट्रेस का दर्द..
Nora Fatehi Co Actor Slap Her On Face: नोरा अपने डांस से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि वे एक दिन शूटिंग कर रही थीं तभी उनकी उनके को-एक्टर संग बहस हो गई थी

नोरा फतेही
1/6

एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस के जलवे किसने नहीं देखे. एक्ट्रेस अपनी प्यारी सी स्माइल से पूरे देश का दिल जीत चुकी हैं. लेकिन नोरा के साथ ऐसा भी हुआ जब उनकी सेट पर अपने को एक्टर से लड़ाई हो गई थी.
2/6

लड़ाई तो हुई हुई.. साथ ही हाथापाई भी हो गई थी. नोरा ने इस बारे में खुद रिवील किया था. इतना ही नहीं नोरा ने इस घटने के बारे में बताते हुए उस शख्स पर अपना गुस्सा बरसाया था.
3/6

मौका था जब नोरा कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में आई थीं. तब उन्होंने इस घटना का जिक्र कर शॉकिंग खुलासा किया था. कपिल भी इस बात पर हैरान रह गए थे कि इतनी सुंदर लड़की से कोई झगड़ा कैसे कर सकता है.
4/6

नोरा ने बताया था- 'मेरा ऑडियंस या फैंस के साथ कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन को-एक्टर के साथ हुआ था. मेरी पहली फिल्म में हम सेट पर थे. उस वक्त हम बांग्लादेश में शूट कर रहे थे. हम जंगल में थे.''
5/6

नोरा ने आगे बताया कि वो को-एक्टर मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था. तो मैंने थप्पड़ मार दिया उसको. इसके बाद उसने मुझे थप्पड़ मार दिया. मैंने फिर उसे थप्पड़ मारा. इसके बाद उसने मेरे बाल खींच लिए. मैंने भी उसके बाल पकड़ लिए. उस वक्त बहुत झगड़ा हुआ था. गंदा वाला झगड़ा हुआ था.'
6/6

एक्ट्रेस ने इसके बाद बताया कि- फिर डायरेक्टर आए और हमारे बीच सुलाह कराने की कोशिश की. तभी कपिल ने रिए्क्ट किया था- कीड़े पड़ेंगे उसको. इस पर नोरा ने बड़े क्यूट अंदाज में कहा था- हां सच में. भड़कते हुए उन्होंने शख्स को कुत्ता कहा था.
Published at : 02 Aug 2023 07:44 PM (IST)
Tags :
Nora Fatehiऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion