एक्सप्लोरर
Celebrity Walkout: नोरा फतेही से अभिषेक बच्चन तक, जब बीच शो से उठकर चले गए ये सेलेब्स
Celebrity Walkout During Shows: हाल ही में मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका में पहुंची नोरा फतेही किसी बात से नाराज होकर बीच शो से जाती दिखीं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.
![Celebrity Walkout During Shows: हाल ही में मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका में पहुंची नोरा फतेही किसी बात से नाराज होकर बीच शो से जाती दिखीं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/8dded80e058e2a8ebfbb8075c4d3e78d1670822176241353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेब्स ने शो किया वॉकआउट
1/7
![टीवी शोज में अक्सर कई सेलेब्स नजर आते हैं, जहां वह खुलकर हर मुद्दों पर बात करते हैं और होस्ट के साथ हंसी मजाक भी करते हैं. हालांकि कई बार वह मजाक इन गेस्ट सेलिब्रिटीज को पसंद नहीं आता है, जिसके चलते वह बीच में ही शो से वॉकआउट कर जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/90d2836c8e16f8155299242db414cbfd0c2d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी शोज में अक्सर कई सेलेब्स नजर आते हैं, जहां वह खुलकर हर मुद्दों पर बात करते हैं और होस्ट के साथ हंसी मजाक भी करते हैं. हालांकि कई बार वह मजाक इन गेस्ट सेलिब्रिटीज को पसंद नहीं आता है, जिसके चलते वह बीच में ही शो से वॉकआउट कर जाते हैं.
2/7
![हाल ही में शुरू हुए मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बार में कहते देखा गया कि 'मैंने उसके साथ एक दो बार काम किया. मुझे लगता है कि 'वह ब्लो हॉट, ब्लो कोल्ड टाइप की इंसान है'. इसके बाद कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस इस शो में दोनों से मुलाकात करते हैं और कहते हैं कि नोरा और मलाइका 'छाइयां छाइयां' पर डांस करें. इसके बाद नोरा वहां से उठती है और चली जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/a46e88721cd9a066c924a684846529234186a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में शुरू हुए मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बार में कहते देखा गया कि 'मैंने उसके साथ एक दो बार काम किया. मुझे लगता है कि 'वह ब्लो हॉट, ब्लो कोल्ड टाइप की इंसान है'. इसके बाद कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस इस शो में दोनों से मुलाकात करते हैं और कहते हैं कि नोरा और मलाइका 'छाइयां छाइयां' पर डांस करें. इसके बाद नोरा वहां से उठती है और चली जाती हैं.
3/7
![शो 'केस तो बनता है' में एक बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहुंचे थे, जब उनके सामने बिग बी यानी उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर एक मजाक किया गया था. तभी अभिषेक ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और शो के बीच से उठकर चले गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/31b1c81dde3c1bd2516a150ea258df9865deb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो 'केस तो बनता है' में एक बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहुंचे थे, जब उनके सामने बिग बी यानी उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर एक मजाक किया गया था. तभी अभिषेक ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और शो के बीच से उठकर चले गए थे.
4/7
![करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' पर आलिया भट्ट ने जब वरुण धवन की तारीफ की तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी नाराज हो गए थे और शो से उठकर जाने की एक्टिंग की थी. उन्होंने आलिया भट्ट को दोस्ती के नाम पर 'कलंक' बता दिया था. हालांकि, उन्होंने ये सब फनी अंदाज में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/8fe93b27ba90db9d547193c5f581b881babc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' पर आलिया भट्ट ने जब वरुण धवन की तारीफ की तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी नाराज हो गए थे और शो से उठकर जाने की एक्टिंग की थी. उन्होंने आलिया भट्ट को दोस्ती के नाम पर 'कलंक' बता दिया था. हालांकि, उन्होंने ये सब फनी अंदाज में किया था.
5/7
![एक बार जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कपिल शर्मा का शो बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि कथित तौर पर उन्हें उन पर किए गए चुटकुले पसंद नहीं आए थे. वह कृष्ण अभिषेक से बहुत परेशान थे क्योंकि उन्होंने उनकी एक्टिंग स्किल्स का मजाक उड़ाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/b4dc94fb9a2c250ae5994587179f3e75416d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कपिल शर्मा का शो बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि कथित तौर पर उन्हें उन पर किए गए चुटकुले पसंद नहीं आए थे. वह कृष्ण अभिषेक से बहुत परेशान थे क्योंकि उन्होंने उनकी एक्टिंग स्किल्स का मजाक उड़ाया था.
6/7
![पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर एक लाइव शो से बाहर चले गए थे, जब उन्होंने शो के मेजबान द्वारा यह पूछे जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी कि अगर वह चाहते हैं तो वह बीच में ही शो छोड़ सकते हैं और इससे उन्हें गुस्सा आ गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/b8166a63a6bb504a035a88fafacacb30d34b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर एक लाइव शो से बाहर चले गए थे, जब उन्होंने शो के मेजबान द्वारा यह पूछे जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी कि अगर वह चाहते हैं तो वह बीच में ही शो छोड़ सकते हैं और इससे उन्हें गुस्सा आ गया था.
7/7
![भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर कुछ समय पहले खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उनकी परफॉर्मेंस के वक्त आकर उनपर पैसे उड़ाने लगता है, जिससे वह अचानक ही बीच इवेंट में बुरी तरह से नाराज होकर स्टेज से चली जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/98a209442809a1de92f82801658670159698a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर कुछ समय पहले खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उनकी परफॉर्मेंस के वक्त आकर उनपर पैसे उड़ाने लगता है, जिससे वह अचानक ही बीच इवेंट में बुरी तरह से नाराज होकर स्टेज से चली जाती हैं.
Published at : 12 Dec 2022 11:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)