Actors Weight Loss: सिर्फ अदनान सामी ही नहीं, इन बड़े एक्टर्स ने भी अपने बॉडी ट्रांसफोर्मेशन से सबको किया हैरान
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड इंडस्ट्री, हर जगह एक्टर्स खुद को फिटनेस और मेनटेन रखने के लिए खूब पापड़ बेलते हैं. लेकिन जो उनमें ट्रांसफॉर्मेशन होता है, वो काबिल-ए-तारीफ होता है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जो एक तरह से मिसाल भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान किया है. उन्होंने खुद को ऐसा बदला कि लोग अब उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं. अदनान अपना वजन 220 किलो से घटाकर 75 किलो कर लिया है.
अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में आने से पहले खुद को फिजिकली ट्रांसफॉर्म किया था. अर्जुन कपूर ने हैवी वेट वर्कआउट, क्रॉस फिट ट्रेनिंग, डाइट में बदलाव और कभी हार न मानने के दृढ़ संकल्प की मदद से अपने वजन को 140 किलो से घटाकर 87 किलो कर लिया था.
अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग शुरू करने से पहले आलिया भट्ट ने 17 किलो वजन कम किया था. आलिया ने इसके बारे में बबताया भी था कि वजन कम करना कितना कठिन था.
वजन के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान की लड़ाई भी आसान नहीं थी. उन्होंने अपने शरीर को पतला करने के लिए लगभग 18 महीने बिताए. कड़ी मेहनत के बाद सारा ने अपना वजन 96 KG से घटाकर 50 KG कर लिया.
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने वजन घटाने को एक चुनौती के रूप में लिया. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने एक साल में 10 किलो वजन कम किया. मसाबा ओटीटी के कई शो में भी नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस, डायरेक्टर और कॉमेडियन रेबेल विल्सन ने तो ऑफिशियली 31 दिसंबर, 2020 को अपना हेल्थ ईयर घोषित किया. एक साल में उन्होंने लगभग 80 पाउंड वजन कम किया और अपने टार्गेटेड वेट तक पहुंच गईं.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान का भी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में रहा था. फरदीन खान ने 6 महीने में 18 किलो वजन कम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -