Aryan Khan ही नहीं Salman Khan, Sanjay datt और Rhea Chakraborty जैसे कई सेलेब्स भी फंस चुके हैं कानून के पचड़े में
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आर्यन को एनसीबी ने एक क्रूज पार्टी से हिरासत में लिया था. लेकिन ये पहली बार नहीं हैं कि बॉलीवुड इस तरह से विवादों में आया हो. कई दूसरे सेलेब्रिटीज भी कानून के पचड़ों में फंस चुके हैं. ये फेहरिस्त काफी लंबी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंस गए हैं. उन्हें एनसीबी ने शनिवार की रात क्रूज पार्टी से हिरासत में लिया गया था. आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी एनसीबी की कस्टडी में है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर भुवनेश्वर लिंगराज मंदिर के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, ये परिसर नो कैमरा जोन है. रवीना पर इस परिसर में एड शूट करने का आरोप लगा था.
1993 मुंबई बम धमाकों के बाद अभिनेता संजय दत्त संजय दत्त पर अवैध तरीके से AK57 राइफल और गोला-बारूद रखने का मामला दर्ज किया गया था. वो इस मामले में सजा भी काट चुके हैं.
अभिनेता सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामला और शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लग चुका हैं.
सलमान खान के साथ अभिनेता सैफ अली खान भी काला हिरण शिकार मामले में अदालत के चक्कर काट चुके हैं.
बाइक के शौकीन अभिनेता जॉन अब्राहम पर अपनी बाइक से दो साइकिल सवारों को टक्कर मारने के बाद स्पीड से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह, वो घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए और उनका पूरा खर्च भी उठाया.
अभिनेता फरदीन खान को एक पेडलर से कोकीन खरीदते रंगे हाथों पकड़ा गया था, लेकिन चूंकि यह एक मामूली राशि थी, इसलिए उसे पांच दिन बाद जमानत दे दी गई.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर उनकी फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. फैन ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
अभिनेता शाइनी आहूजा पर नौकरानी के साथ रेप मामले में दोषी पाए गए थे. अभिनेता इस मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं.
जितेंद्र के खिलाफ उनकी कजिन ने 1960 के दशक में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद शिमला पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -