एक्सप्लोरर
Nayanthara-Vignesh ही नहीं, अली-ऋचा से लेकर प्रीति जिंटा तक, इन सितारों ने भी दुनिया से छुपाकर रखी थी अपनी शादी
Nayantha Vignesh Marriage: रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश गुपचुप तरीके से 6 साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं इनकी तरह और भी कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा.

नयनतारा-विग्नेश, अली-रिचा, प्रीति-जीन गुडइनफ
1/8

Celebs Who Kept Their Marriage Secret: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh Shivan) इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे. वहीं शादी के महज 4 महीने बाद ही दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने, जिसके बाद सरोगेसी के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दोनों विवादों में घिर गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरोगेसी कंट्रोवर्सी के बाद कपल ने तमिलनाडु स्वास्थय विभाग को एक एफिडेविट सौंपते हुए बताया कि दोनों ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है. कानूनी तौर पर उन दोनों ने आज से 6 साल पहले ही शादी की थी.
2/8

अगर नयनतारा-विग्नेश आज से 6 साल पहले शादी के बंधने में बंधे थे तो इसका मतलब दोनों ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा. हालांकि और भी कई ऐसा सितारे हैं जो अपनी शादी को दुनिया से छुपाकर रख चुके हैं. चलिए जानते हैं कौन- कौन हैं वो स्टार्स.
3/8

अली फजल (Alia Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने हाल ही में शादी की है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों 2 साल पहले यानी साल 2020 में ही एक दूसरे से कोर्ट मैरिज कर चुके हैं.
4/8

जॉन अब्राहम (John Abraham) अपने पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि उन्होंने प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) से गुपचुप तरीके से शादी की थी.
5/8

बॉलीवुड अभिनत्री प्रिति जिंटा (Preity Zinta) ने अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से साल 2017 में शादी रचाई थी. हालांकि उनकी शादी की भी किसी को कोई खबर नहीं लगी थी.
6/8

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने भी आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के साथ अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. वहीं इसका खुलासा तब हुआ था जब शत्रुघ्न सिन्हा ने एक कार्यक्रम में उन्हें रानी चोपड़ा कह दिया था.
7/8

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अमेरिका में गुपचुप शादी की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके परिवार को भी मीडिया के ज़रिए इस शादी की खबर मिली थी.
8/8

अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने नवाब शाह (Nawab Shah) से साल 2019 में शादी की थी. वहीं इस शादी के बारे में लोगों को तब मालूम हुआ था जब दूसरे सितारों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
Published at : 17 Oct 2022 06:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion