Filhaal 2 Girl Nupur Sanon: जानिए फिलहाल-2 गाने में अक्षय के रोमांस करने वाली नुपूर सैनन कौन हैं?
हाल ही में रिलीज हुआ फिलहाल-2 गाना लोगों को जबर्दस्त पसंद आ रहा है. इस गाने में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन दिखाई दे रही हैं. अक्षय कुमार के साथ नुपूर की जबर्दस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. ये गाना जबसे रिलीज हुआ है तभी से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूस मिल चुके हैं. आईए आपको बताते हैं कृति के बहन के अलावा कौन है नुपूर सेनन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा नुपूर सैनन एक खूबसूरत सिंगर भी है. उनका यूट्यूब पर एक म्यूजिक चैनल है जो काफी पॉपुलर है. लोगों को उनके गाए गाने काफी पसंद आते हैं.
नुपूर का जन्म 15 दिसंबर 1993 को दिल्ली में हुआ. उनके पिता राहुल सेनन चार्टेड अकाउंटेट हैं और मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. नुपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
नुपूर सैनन, एक्ट्रेस कृति सैनन की छोटी बहन है. कृति इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. नुपूर उन्हें अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की तरह इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहती है.
एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ नुपूर बेहतरीन सिंगर हैं. 2015 में उन्होंने बेकरार करके गाना गाया जिसे बहुत पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने ‘तेरी गलियां’, ‘चन्ना मेरेया’ जैसे गाने गाए. जिन्हें यूट्यूब पर काफी सुना गया
फिलहाल-2 गाने में नुपूर और अक्षय की जोड़ी काफी तारीफें बटोर रही हैं. ये गाना दो प्यार करने वालों की कहानी पर बना है. जिसमें प्रेमिका का शादी किसी और से हो जाती है.
नुपूर का ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. रिलीज होने के बाद से ही ये गाना लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
नुपूर फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही है लेकिन अफवाह ऐसी भी है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रर जॉन खान को डेट कर रही हैं. हालांकि नुपूर ने खुद को सिंगल बताया है. उनका कहना है कि जॉन सिर्फ उनके दोस्त हैं.
फिलहाल-2 के अलावा नुपूर जल्दी है अक्षय के साथ फिल्म बेल बॉटम में भी नजर आने वाली हैं. उम्मीद है कि गाने की तरह ही इस फिल्म में भी उनकी जोड़ी को पसंद किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -