एक्सप्लोरर
In Pics: 'जनहित में जारी' की टीम के साथ नुसरत भरूचा ने मनाया जन्मदिन, सामने आईं ये तस्वीरें

नुसरत भरूचा
1/6

अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस बीच वे समय निकाल कर अपनी आगामी फिल्म जनहित में जारी का प्रमोशन भी कर रही हैं.
2/6

बीती शाम नुसरत भरूचा, विनोद भानुशाली के ऑफिस पहुंची तो वे आश्चर्यचकित रह गईं. वहां पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम अनूद सिंह, विनोद भानुशाली, विशाल गुरनानी, उनके फैंस और मीडिया उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
3/6

नके फैंस तो फिल्म से जुड़े कुछ प्रॉप्स के साथ पहुंचे थे. उनकी फिल्म का टैगलाइन, "एक वोमनिया सब पे भारी...ये सूचना है जनहित में जारी" को मीडिया और उनके फैंस जोर जोर चीयर कर रहे थे और जिसे देख नुसरत अभिभूत हो गईं.
4/6

इस सोशल कॉमेडी फिल्म को जय बसंतू सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी हैं. यह फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
5/6

निर्माताओं के साथ फिल्म की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो रिलीज करते हुए एक बडे़ ही यूनीक मैसेज के साथ इसका एलान किया, जिसके साथ मैसेज में लिखा था, "एक वोमनिया है सब पे भारी, ये सूचना है जनहित में जारी."
6/6

विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव, राजेश राघव और मुकेश गुप्ता द्वारा निर्मित, श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन, द्वारा सह-निर्मित जूही पारेख मेहता, ज़ी स्टूडियोज़ की रिलीज़, जनहित में जारी 10 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी.
Published at : 18 May 2022 01:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
