Nushrratt Bharuccha Birthday: करण की फिल्म से अपने करियर को डेब्यू करने की इच्छा रखने वाली नुसरत ने बनाई खुद की पहचान
अपने दम पर बाॅलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने वालीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपना 37वां जन्मदिन बना रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल जय संतोषी मां से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा ने बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर का स्टार्टअप लव सेक्स और धोखा से किया. जिसके बाद उनकी सबसे सूपरहिट फिल्म आई प्यार का पंचनामा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
बाॅलीवुड में सबसे टाॅप बोल्ड एक्ट्रेस में से एक नुसरत को स्लम डाॅग मिलेनियर में फाइनल करने के बाद हटा दिया गया था. दरअसल इसका कारण उनका स्लम लुक की तरह नहीं दिखना था.
वहीं, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नुसरत ने ऑडिशन भी दिया था. उनका सपना था कि साल वह अपनी डेब्यू उसी निर्देशक के साथ करें.
नुसरत की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी, जो साल 2018 में आई थी. उसने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. नुसरत के निगेटिव किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
नुसरत के फिटनेस का राज है स्पोर्टस. दरअसल उनका मानना है कि अपने आपको फिट रखने के लिए कम से कम एक घंटा का समय जरूर निकालना चाहिए. वैसे नुसरत को बैडमिंटन खेलना काफी पसंद है, जो उनके फिजिक को देखने से ही लगता है.
नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 4 अलग अलग टाॅपिक पर आने वाली फिल्में बड़े ही मजेदार हैं. जिनकी शूटिंग चल रही है और कुछ की पूरी हो गई हैं. इनमें राम सेतु, गुगली, जनहित में जारी और सेल्फी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -