एक्सप्लोरर
बैक टू बैट दी हिट फिर भी कई फिल्मों से रिप्लेस हुई थी ये हसीना, झेला डिप्रेशन, फिर ऐसे की दमदार वापसी
इस हसीना को शुरुआती फिल्में ही काफी सफल रही लेकिन फिर ही इस अभिनेत्री को कई फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था. इस वजह से एक्ट्रेस का खुद पर से ही भरोसा डगमगा गया था और वे डिप्रेशन में चली गई थीं.
![इस हसीना को शुरुआती फिल्में ही काफी सफल रही लेकिन फिर ही इस अभिनेत्री को कई फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था. इस वजह से एक्ट्रेस का खुद पर से ही भरोसा डगमगा गया था और वे डिप्रेशन में चली गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/17efac78a186d04bb2078ca2680effd61716017197096209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया भी अजीब है यहां कुछ स्टार्स फ्लॉप होने के बाद भी फिल्मों में कास्ट होते रहते हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो बैक टू बैक हिट देकर भी फिल्मों से निकाल दिए जाते हैं. आज हम आपको यहां एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बैक-टू-बैक हिट फिल्में देकर की थी लेकिन फिर भी उनके पास काम की कमी रही. लेकिन इस अभिनेत्री ने हार नहीं मानी और दमदार वापसी कर सबकी बोलती बंद कर दी.
1/9
![ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नुसरत भरुचा हैं. नुसरत ने टीनएज में किटी पार्टी नाम के एक शो में एक छोटी सी भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके चार साल बाद नुसरत ने एक धार्मिक फिल्म जय संतोषी मां से बॉलीवुड में डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/2708b8ece23a229921075f462658c301a5afc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नुसरत भरुचा हैं. नुसरत ने टीनएज में किटी पार्टी नाम के एक शो में एक छोटी सी भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके चार साल बाद नुसरत ने एक धार्मिक फिल्म जय संतोषी मां से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
2/9
![इसके बाद नुसरत दिबाकर बनर्जी की लव सेक्स और धोखा में नजर आईं. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद एक्ट्रेस प्यार का पंचनामा में दिखी और ये भी कमर्शियली सुपर-डुपर हिट रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/734406908605b8170e830d3c7f3acbadeabcb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद नुसरत दिबाकर बनर्जी की लव सेक्स और धोखा में नजर आईं. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद एक्ट्रेस प्यार का पंचनामा में दिखी और ये भी कमर्शियली सुपर-डुपर हिट रही.
3/9
![बैक टू बैक हिट देने के बाद भी नुसरत को मिलने वाले ऑफर्स में कमी आ गई. एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू में इसे लेकर दर्द छलका था उन्होंने बताया था कि उन्हें हिंदी या साउथ में फिल्में नहीं मिल रही थीं. चार साल बाद प्यार का पंचनामा 2 आने तक उन्होंने केवल तीन फिल्में कीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/4b8b852dc78dc7e5a5a63e845ba2aab221145.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैक टू बैक हिट देने के बाद भी नुसरत को मिलने वाले ऑफर्स में कमी आ गई. एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू में इसे लेकर दर्द छलका था उन्होंने बताया था कि उन्हें हिंदी या साउथ में फिल्में नहीं मिल रही थीं. चार साल बाद प्यार का पंचनामा 2 आने तक उन्होंने केवल तीन फिल्में कीं.
4/9
![नुसरत को डैनी बॉयल की स्लमडॉग मिलियनेयर में लीड फीमेल के रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह फ्रीडा पिंटो को ले लिया गया था. ये फिल्म ग्लोबली काफी बड़ी हिट रही थी और इसने वर्ल्डवाइड $300 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी और कई ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/fbad1f48f31efccd47110f82252b7b4bb2cce.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नुसरत को डैनी बॉयल की स्लमडॉग मिलियनेयर में लीड फीमेल के रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह फ्रीडा पिंटो को ले लिया गया था. ये फिल्म ग्लोबली काफी बड़ी हिट रही थी और इसने वर्ल्डवाइड $300 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी और कई ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे.
5/9
![स्लमडॉग मिलियनेयर से रिप्लेस होने को लेकर नुसरत ने बताया था कि फिल्म खोने और उस दौरान अच्छे ऑफर नहीं मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी और उन का खुद पर से ही भरोसा उठने लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/494c2154df8bb4b85bc5391087312bd97b407.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लमडॉग मिलियनेयर से रिप्लेस होने को लेकर नुसरत ने बताया था कि फिल्म खोने और उस दौरान अच्छे ऑफर नहीं मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी और उन का खुद पर से ही भरोसा उठने लगा था.
6/9
![नुसरत को ड्रीम गर्ल 2 से भी निकाल दिया गया और उनकी जगह अनन्या पांडे को लिया गया था. अभिनेत्री ने कहा था इसने उन्हें काफी हर्ट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/1e25e2489216adb27270a5b513a595f7f3fce.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नुसरत को ड्रीम गर्ल 2 से भी निकाल दिया गया और उनकी जगह अनन्या पांडे को लिया गया था. अभिनेत्री ने कहा था इसने उन्हें काफी हर्ट किया था.
7/9
![नुसरत को प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल में लेने वाले निर्देशक लव रंजन, ने फिर नुसरत के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी नाम से एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/eea0f09b412b43de71081bd61dfb70a73c59d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नुसरत को प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल में लेने वाले निर्देशक लव रंजन, ने फिर नुसरत के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी नाम से एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की.
8/9
![नुसरत ने इसके बाद ड्रीम गर्ल की छी जो दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई के साथ और भी बड़ी हिट रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/980284d6a93ddb0d077e3e92c1c0eb24a4875.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नुसरत ने इसके बाद ड्रीम गर्ल की छी जो दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई के साथ और भी बड़ी हिट रही.
9/9
![छोरी और जनहित में जारी जैसी फिल्मों के लिए भी नुसरत की काफी तारीफ हुई. और इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक शानदार वापसी की. आज नुसरत बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/ba690bfb7ddc00030c74ca72d9059e00593a0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोरी और जनहित में जारी जैसी फिल्मों के लिए भी नुसरत की काफी तारीफ हुई. और इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक शानदार वापसी की. आज नुसरत बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.
Published at : 18 May 2024 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)