बैक टू बैट दी हिट फिर भी कई फिल्मों से रिप्लेस हुई थी ये हसीना, झेला डिप्रेशन, फिर ऐसे की दमदार वापसी
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नुसरत भरुचा हैं. नुसरत ने टीनएज में किटी पार्टी नाम के एक शो में एक छोटी सी भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके चार साल बाद नुसरत ने एक धार्मिक फिल्म जय संतोषी मां से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद नुसरत दिबाकर बनर्जी की लव सेक्स और धोखा में नजर आईं. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद एक्ट्रेस प्यार का पंचनामा में दिखी और ये भी कमर्शियली सुपर-डुपर हिट रही.
बैक टू बैक हिट देने के बाद भी नुसरत को मिलने वाले ऑफर्स में कमी आ गई. एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू में इसे लेकर दर्द छलका था उन्होंने बताया था कि उन्हें हिंदी या साउथ में फिल्में नहीं मिल रही थीं. चार साल बाद प्यार का पंचनामा 2 आने तक उन्होंने केवल तीन फिल्में कीं.
नुसरत को डैनी बॉयल की स्लमडॉग मिलियनेयर में लीड फीमेल के रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह फ्रीडा पिंटो को ले लिया गया था. ये फिल्म ग्लोबली काफी बड़ी हिट रही थी और इसने वर्ल्डवाइड $300 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी और कई ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे.
स्लमडॉग मिलियनेयर से रिप्लेस होने को लेकर नुसरत ने बताया था कि फिल्म खोने और उस दौरान अच्छे ऑफर नहीं मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी और उन का खुद पर से ही भरोसा उठने लगा था.
नुसरत को ड्रीम गर्ल 2 से भी निकाल दिया गया और उनकी जगह अनन्या पांडे को लिया गया था. अभिनेत्री ने कहा था इसने उन्हें काफी हर्ट किया था.
नुसरत को प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल में लेने वाले निर्देशक लव रंजन, ने फिर नुसरत के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी नाम से एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की.
नुसरत ने इसके बाद ड्रीम गर्ल की छी जो दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई के साथ और भी बड़ी हिट रही.
छोरी और जनहित में जारी जैसी फिल्मों के लिए भी नुसरत की काफी तारीफ हुई. और इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक शानदार वापसी की. आज नुसरत बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -