एक्सप्लोरर
किसके जैसा दिखता है नुसरत जहां का बेटा? दो साल बाद हुआ खुलासा
इस एक्ट्रेस ने दो साल की शादी को अवैध बताकर पति को छोड़ दिया था. इसके बाद ये अदाकारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहने लगी और बिन शादी किए मां भी बन गई
![इस एक्ट्रेस ने दो साल की शादी को अवैध बताकर पति को छोड़ दिया था. इसके बाद ये अदाकारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहने लगी और बिन शादी किए मां भी बन गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/e8285cfccdb83d561af92a7ba95c8d731715665257354209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमाने को ठेंगा दिखाते हुए इस अदाकारा ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं अब इस एक्ट्रेस ने अपने बेटे के जन्म के दो साल बाद अपने लाडले का चेहरा रिवील किया है. चलिए जानते हैं आखिर ये अभिनेत्री कौन हैं.
1/11
![बता दें कि कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बंगाली अभिनेत्री और पॉलिटिशियन, नुसरत जहां हैं. इस अदाकारा की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea8b419c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बंगाली अभिनेत्री और पॉलिटिशियन, नुसरत जहां हैं. इस अदाकारा की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है.
2/11
![एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने मुस्लिम होते हुए भी मांग में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/db3a17f7bcac837ecc1fe2bc630a5473b24c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने मुस्लिम होते हुए भी मांग में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
3/11
![इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने साल 2019 में टर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी की थी. लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही नुसरत ने निखिल जैन संग अपनी शादी को अवैध बता दिया था और फिर वे पति से अलग हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/e89666feb714ab9c3946f28f00c5d8c4939fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने साल 2019 में टर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी की थी. लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही नुसरत ने निखिल जैन संग अपनी शादी को अवैध बता दिया था और फिर वे पति से अलग हो गई थी.
4/11
![ये तो कुछ भी नहीं नुसरत ने पति का साथ छोड़ने के फौरन बाद एक्टर यशदास गुप्ता संग अपने अफेयर को ऑफिशियल कर दिया था और फिर वे उनके साथ लिवइन में रहने लगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/85b6f89b41cae26786ac72365fff771bad26c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तो कुछ भी नहीं नुसरत ने पति का साथ छोड़ने के फौरन बाद एक्टर यशदास गुप्ता संग अपने अफेयर को ऑफिशियल कर दिया था और फिर वे उनके साथ लिवइन में रहने लगी थी.
5/11
![शादी टूटने के बीच 21 अगस्त, 2021 को नुसरत ने एक बच्चे को जन्म दिया था , जिसका नाम उन्होंने प्यार से यिशान जे दासगुप्ता रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/280a6001ab93c8eea794f0fdf899c4ad4eb39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी टूटने के बीच 21 अगस्त, 2021 को नुसरत ने एक बच्चे को जन्म दिया था , जिसका नाम उन्होंने प्यार से यिशान जे दासगुप्ता रखा था.
6/11
![नुसरत और यश ने अभी तक अपने बेटे के लिए नो-पिक्चर पॉलिसी अपनाई हुई थी लेकिन अब,एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने 2 साल के बाद अपने बच्चे का चेहरा दुनिया के सामने रिवील कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/caeb0b32468d250e2ef4815e880dcdfb311fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नुसरत और यश ने अभी तक अपने बेटे के लिए नो-पिक्चर पॉलिसी अपनाई हुई थी लेकिन अब,एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने 2 साल के बाद अपने बच्चे का चेहरा दुनिया के सामने रिवील कर दिया है.
7/11
![12 मई 2024 को यानी मदर्स डे पर नुसरत ने अपने बेटे का चेहरा दिखाते हुए उसके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/1058abae0dc372f4432cbea7fa1235124e78e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
12 मई 2024 को यानी मदर्स डे पर नुसरत ने अपने बेटे का चेहरा दिखाते हुए उसके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थी.
8/11
![तस्वीरों में नुसरत अपने लाडले के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. जहां एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं उनके नन्हे प्रिंस यिशान भी व्हाइट टीशर्ट में बेहद क्यूट लग रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/9414a8f5b810972c3c9a0e2860c0753204b2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीरों में नुसरत अपने लाडले के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. जहां एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं उनके नन्हे प्रिंस यिशान भी व्हाइट टीशर्ट में बेहद क्यूट लग रहे हैं.
9/11
![वहीं नुसरत द्वारा बेटे संग शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस का कहना है कि यीशान बिल्कुल यशदास गुप्ता जैसे दिखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/a269962fe1424e1ca3e68c328b9fed613401a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नुसरत द्वारा बेटे संग शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस का कहना है कि यीशान बिल्कुल यशदास गुप्ता जैसे दिखते हैं.
10/11
![बता दें कि नुसरत ने पहली शादी टूटने के बीच ही बेटे को जन्म दिया था. तब से वे एक्टर यश दास गुप्ता संग लिव इन रह रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/a269962fe1424e1ca3e68c328b9fed618e260.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नुसरत ने पहली शादी टूटने के बीच ही बेटे को जन्म दिया था. तब से वे एक्टर यश दास गुप्ता संग लिव इन रह रही हैं.
11/11
![फिलहाल एक्ट्रेस यशदास संग काफी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वे इसकी झलकियां अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/c7588853d975607658e9c3a1aa5a0dc0f17e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल एक्ट्रेस यशदास संग काफी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वे इसकी झलकियां अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.
Published at : 14 May 2024 11:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)