चाय के ठेले पर किया काम, रेलवे ट्रैक से कोयला भी उठाया, इस पॉपुलर विलेन के ऐसे थे मुश्किलभरे दिन
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खतरनाक विलेन ओम पुरी की. ओम पुरी की 18 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी है. उनके पिता इंडियन रेलवे में कर्मचारी थे. उनका बचपन बिल्कुल आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओम पुरी अपने 8 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनके भाई-बहनों की मेडिकल फैसिलिटी की कमी की वजह से निधन हो गया था. उनके केवल एक भाई ही बचे थे.
ओम पुरी के पिता भी जेल गए थे, उन पर चोरी का आरोप लगा था. इसके बाद ओम पुरी का परिवार बेघर हो गया था. उस वक्त उनके भाई कुली का काम करते थे.
वहीं ओम पुरी परिवार का पेट पालने के लिए चाय के ठेले पर काम करते थे. इसके अलावा मुश्किल के दिनों में उन्होंने रेलवे ट्रैक से कोयला भी उठाने का काम भी किया है.
जब वो 7 साल के थे उस वक्त वो पढ़ाई की जगह किसी खाने की दुकान पर बर्तन साफ करते थे क्योंकि उनकी फैमिली की स्थिति बहुत खराब थी. बाद में उन्होंने पंजाब में सरकारी ऑफिस में कर्ल्क की नौकरी भी की थी, जहां से उन्हें 600 रुपये हर महीने मिलता था.
इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया और एक्टिंग करने का फैसला लिया. उन्होंने NSD में पढ़ाई की और फिर मुंबई आए. इंडस्ट्री में सक्सेसफुल होने के लिए उन्हें 13 साल लगे थे.
ओम पुरी ने आक्रोश, माचिस, तमस, द्रोह काल, अर्ध सत्य, आघात, गुप्त जैसी फिल्में की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -