एक्सप्लोरर
Om Puri Death Anniversary: चाय की दुकान से उठकर सिनेमा के आसमां तक कैसे पहुंचे ओम पुरी? एक्टर की कहानी में डूब जाएंगे
बात बॉलीवुड सितारों की हो तो चमकता-दमकता चेहरा जेहन में आता है. हालांकि, जिस कलाकार का जिक्र हम आज कर रहे हैं, वह शक्ल-ओ-सूरत से बेहद आम नजर आते थे, लेकिन काबिलियत के मामले में उनका कोई सानी नहीं था.
![बात बॉलीवुड सितारों की हो तो चमकता-दमकता चेहरा जेहन में आता है. हालांकि, जिस कलाकार का जिक्र हम आज कर रहे हैं, वह शक्ल-ओ-सूरत से बेहद आम नजर आते थे, लेकिन काबिलियत के मामले में उनका कोई सानी नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/2a12886bc82af13e5445c93015135ea61672931624020398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी (Image Credit: @omrpuri Instagram)
1/13
![हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की, जो साल 2017 में आज ही के दिन यानी छह जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/bd0c20395561048c2b5d405715ee248fdcfd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की, जो साल 2017 में आज ही के दिन यानी छह जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
2/13
![ओम पुरी का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था. लोगों ने उनके बचपन की कहानियां भी उनकी ही जुबानी सुनीं, जिसमें उन्होंने दिक्कतों और मुश्किलों का जिक्र किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/78ea181dd38bf89e98ffb98550045500ef7c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था. लोगों ने उनके बचपन की कहानियां भी उनकी ही जुबानी सुनीं, जिसमें उन्होंने दिक्कतों और मुश्किलों का जिक्र किया था.
3/13
![एक इंटरव्यू में ओम पुरी ने बताया था कि महज छह साल की उम्र में वह चाय की दुकान पर काम करते थे. इसके अलावा जूठे बर्तन भी धोते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/784ea0c461705e465171241a1e144dcfc8466.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में ओम पुरी ने बताया था कि महज छह साल की उम्र में वह चाय की दुकान पर काम करते थे. इसके अलावा जूठे बर्तन भी धोते थे.
4/13
![दरअसल, ओम पुरी दिनभर काम करते-करते थक जाते थे. ऐसे में वह जूठे बर्तन राख के ढेर में छिपा देते थे. एक बार ढाबे के मालिक ने उन्हें पकड़ लिया और नौकरी से निकाल दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/ef174d30ad2aa9ef911df3f9ac9dcdfd1a8f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, ओम पुरी दिनभर काम करते-करते थक जाते थे. ऐसे में वह जूठे बर्तन राख के ढेर में छिपा देते थे. एक बार ढाबे के मालिक ने उन्हें पकड़ लिया और नौकरी से निकाल दिया.
5/13
![ओम पुरी को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. जब वह बड़े हुए तो उन्होंने एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया. इसके बाद वह दुनियाभर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से छा गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/24273f9791ff10b72a483cd3c0a426a785871.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. जब वह बड़े हुए तो उन्होंने एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया. इसके बाद वह दुनियाभर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से छा गए.
6/13
![उन्होंने 'स्पर्श', 'आक्रोश', 'कलयुग', 'गांधी', 'जाने भी दो यारों', 'आरोहन', 'अर्ध सत्या', 'मंडी', 'पार', 'मिर्च मसाला' और 'सिटी ऑफ जॉय' सहित कई फिल्मों में काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/5c9bae8977134a7cdddc881c9895b79c2cdf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने 'स्पर्श', 'आक्रोश', 'कलयुग', 'गांधी', 'जाने भी दो यारों', 'आरोहन', 'अर्ध सत्या', 'मंडी', 'पार', 'मिर्च मसाला' और 'सिटी ऑफ जॉय' सहित कई फिल्मों में काम किया.
7/13
![ओम पुरी ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में 'घासीराम कोतवाल' नामक मराठी फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने गोविंद निहलानी की फिल्म आक्रोश (1980) से बॉलीवुड में डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/1d2f884505a4c43ff7e9cd1de6e842cdbed7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में 'घासीराम कोतवाल' नामक मराठी फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने गोविंद निहलानी की फिल्म आक्रोश (1980) से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
8/13
![श्याम बेनेगल की फिल्म 'आरोहण ' और गोविंद निहलानी की फिल्म 'अर्धसत्य' ने उन्हें शोहरत दिलाई. वहीं, इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' भी मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/8301b1151fb093583431ca3acecff9942d129.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्याम बेनेगल की फिल्म 'आरोहण ' और गोविंद निहलानी की फिल्म 'अर्धसत्य' ने उन्हें शोहरत दिलाई. वहीं, इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' भी मिला.
9/13
![ओम पुरी ने भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ-साथ 20 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में भी कैमियो किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/f10a77038a14cdf353925f2348b566f95a867.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी ने भारतीय भाषाओं की फिल्मों के साथ-साथ 20 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में भी कैमियो किया था.
10/13
![ओम पुरी की जिंदगी में विवादों का साथ भी चोली-दामन सा रहा. उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी 1991 में फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से हुई थी, जो महज आठ महीने चली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/5db9466281927c475418604a80edaee38fd69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी की जिंदगी में विवादों का साथ भी चोली-दामन सा रहा. उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी 1991 में फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से हुई थी, जो महज आठ महीने चली.
11/13
![1993 में उन्होंने पत्रकार नंदितापुरी से शादी की. नंदिता ने 2009 में ओम पुरी की जीवनी लिखी जिसे Unlikely Hero: The Story of Om Puri नाम दिया गया. इस किताब के प्रकाशित होने के बाद ओम पुरी और नंदिता के रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो पाए. दरअसल, इस किताब में नंदिता ने कई महिलाओं से उनके संबंधों के बारे में खुलकर लिखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/93236c1b869874f5e5e061908886b53dda6b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1993 में उन्होंने पत्रकार नंदितापुरी से शादी की. नंदिता ने 2009 में ओम पुरी की जीवनी लिखी जिसे Unlikely Hero: The Story of Om Puri नाम दिया गया. इस किताब के प्रकाशित होने के बाद ओम पुरी और नंदिता के रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो पाए. दरअसल, इस किताब में नंदिता ने कई महिलाओं से उनके संबंधों के बारे में खुलकर लिखा था.
12/13
![2013 में नंदिता ने ओम पुरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जिसके कुछ समय बाद दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/6232d59d91fb117e8fdfdb7f6b7c4ba09f2c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2013 में नंदिता ने ओम पुरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जिसके कुछ समय बाद दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए.
13/13
![ओम पुरी ने 2016 में भारतीय सैनिकों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिस पर उनकी काफी आलोचना हुई. बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/ddb80fbf3e4c4bf4be734d0c2a8a60387edb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओम पुरी ने 2016 में भारतीय सैनिकों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिस पर उनकी काफी आलोचना हुई. बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी.
Published at : 06 Jan 2023 06:56 AM (IST)
Tags :
Om Puriऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)