एक्सप्लोरर
'सेक्स सच्चाई है...', OMG 2 विवाद के बीच एक्टर ने दिया बयान, जानें क्या-क्या कह दिया
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बीते दिनों सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था.

ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन
1/5

जिसके बाद अब फिल्म को 20 से ज्यादा कट्स देकर 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया जा रहा है. दरअसल, ये एक धार्मिक फिल्म है इसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया था. वहीं इसमें सेक्स एजुकेशन पर भी बात की गई है...ऐसे में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताते हुए बदलाव करने की बात कही थी.
2/5

बदलाव के बाद फिल्म में अब अक्षय कुमार को शिव के रूप में नहीं बल्कि शिव के दूत के रूप में दिखाया जाएगा. इन सारे बदलवों पर अभी तक खिलाड़ी कुमार का रिएक्शन तो नहीं आया है पर OMG 2 के एक एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है.
3/5

फिल्म में टीचर की भूमिका निभा रहे एक्टर हेमंत चौधरी ने सेक्स एजुकेशन पर बात करते हुए कहा कि 'ये अभी समाज में एक टैबू है.लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा. सेक्स सच्चाई है'.
4/5

ईटाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'सेक्स और इससे जुड़े टॉपिक हमेशा देश का ध्यान खींचते हैं. भले ही हमारा समाज आज पढ़ा लिखा और प्रोग्रेसिव है, लेकिकन आज भी पैरेंट्स अपने बच्चो से सेक्सु से संबंधित कोई बात नहीं करते'
5/5

हेमंत ने कहा कि ये एक खूबसूरत फिल्म है.इसकी कहानी खूबसूरत है. इसे सभी को देखना चाहिए. बात करें हेमंत के वर्क फ्रंट की तो ओएमजी 2 के अलावा सुष्मिता सेन के साथ 'ताली' में भी नजर आने वाले हैं.
Published at : 08 Aug 2023 08:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
टेलीविजन
दिल्ली NCR
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion